हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के पिपरा एनएच 2 पर एक मकान में अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया. इस हादसे में घर में बंधे 8 पशुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक चालक और उपचालक को हिरासत मे लेकर राहत कार्य चलाया.
ये भी पढ़े- CPI ने मनाया अपना 95वां स्थापना दिवस, कहा- पार्टी के संघर्ष से ही देश के मजदूरों और किसानों की हिफाजत
इस संबंध में ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक चकमा दिया. जिसके बाद पीछे की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एनएच दो किनारे एक मकान में दीवार को तोड़ते हुए घुस गया. इस दौरान घर में बंधे 8 मवेशी और एक महिला उसके चपेट मे आ गई. जिससे सभी पशुओं की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.