हजारीबाग: शहर और हाइवे पर लगातार हो रहे हादसे और इसमें युवकों की मौत का असर भी हजारीबाग के अधिकांश बाइक सवारों पर नहीं हो रहा है. अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाह लोगों के लिए हेलमेट नहीं पहनना इनकी आदत में शुमार हो गया है. इसकी गवाही पिछले एक साल के दौरान वाहन चेकिग अभियान के आंकड़े दे रहा है. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जांच अभियान के दौरान हजारों लोगों को फाइन काटा गया. इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि हजारीबाग के युवा लापरवाह और बेखबर हो गए हैं. जिसके कारण हादसों की संख्या में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
लगातार हो रहे सड़क हादसे
सड़कों पर बढ़ती आबादी के साथ वाहनों की बढ़ती संख्या का बोझ इन दिनों बढ़ता जा रहा है. सड़कें पहले से दुरुस्त भी हो रही हैं. इससे आवागमन सुलभ हुआ है पर सड़कों पर खून के धब्बे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर साल सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने और घटनाओं से हो रही मौत और जख्मी लोगों की संख्या कम करने के लिए प्रशासन समिति के संगठन सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं लेकिन हजारीबाग में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. सड़कों पर दो पहिया वाहन बिना हेलमेट के खूब दौड़ते नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं मौत का इजाफा भी कम नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़े- डुमरीघाटी के पास ट्रक के नीचे दबी रही महिला, लोग सड़क पर गिरी मैदा की बोरियां चुराने में जुटे रहे
हजारीबाग में मुर्दा कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद खालिद भी कहते हैं कि लावारिस और वैसे जो सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं. उनका शव पोस्टमार्टम हाउस तक लाने का बीड़ा उठाया है. लोगों को काफी तकलीफ होती है जब यह पता चलता है कि बिना हेलमेट के कारण दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. जब बाइक सवार की मौत होती है तो पूरे परिवार पर इसका बुरा असर पड़ता है. ऐसे में जरूरत है हर एक व्यक्ति को यातायात नियम के पालन करने की तभी मौत का ग्राफ गिरेगा.
ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील
जिला प्रशासन जहां एक ओर आम जनता से अपील करती है कि वह सड़क नियम का पालन करें, लेकिन नियम पालन नहीं करने के बाद सख्ती भी बरती जा जाती है. हजारीबाग में भी इन दिनों व्यापक रूप से हेलमेट पहनने को लेकर जोर दिया जा रहा है. वैसे बाइक सवार जो हेलमेट नहीं पहनते उन पर फाइन भी काटा जा रहा है. पदाधिकारी कहते हैं कि यातायात नियमों को ताक पर रखकर रफ्तार के साथ वाहन चलाने और सुरक्षा मानकों का जरा भी ख्याल नहीं रखने की वजह से सड़कों पर मौत की संख्या में इजाफा हुआ है. आजकल के युवा बाइक पर बैठकर हवा से बात करते हैं. जबकि चालक ना तो सिर पर हेलमेट और ना तो पैरों में जूता पहन चल रहा है. जिस कारण जब भी दुर्घटना हो रही है तो उसका मौत से सामना हो रहा है. ऐसे में हर एक लोगों से अपील करते हैं कि वह नियम का पालन करें नहीं तो इसका परिणाम बुरा होगा.
ये भी पढ़े-पलामू की सड़कें खून से हो रहीं लाल, हर हफ्ते तीन लोगों की दुर्घटना में जा रही जान
इन बातों का रखें खास ख्याल
- सड़क पर अंकित गति सीमा का अनुपालन करें
- सड़क पर मोड़, रेलवे ट्रैक, पुल पुलिया, घनी आबादी से जुड़े क्षेत्र में गति सीमित रखें
- घर से जब भी निकलें तो हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें
- सड़क पार करते समय जल्दबाजी न करें
- दोनों तरफ से ट्रैफिक सुरक्षित हो तभी पार करें
- ओवरटेक करने के समय विशेष ख्याल रखें
- जब पुलिस नजर आए उन्हें देखकर भागे ना नहीं तो यह भी दुर्घटना का कारण बन सकता है
- सड़कों पर घूमते समय लाइट का संकेत कुछ देर पहले ही दें
- किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन ना चलाएं