हजारीबाग: कहा जाता है कि मौत की तारीख निश्चित होती है. वह अपने निर्धारित समय पर आती है. जिसका जीता जागता उदाहरण हजारीबाग में देखने को मिला. जहां आसमानी बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक जो उनके ठीक बगल में था उसे कुछ भी नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, मरने वालों में चार महिलाएं शामिल
हजारीबाग के पसई पंचायत में आसमानी बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. जिसमें एक का नाम विनोद महतो और दूसरा नसीम है. विनोद महतो की उम्र लगभग 35 वर्ष थी. दोनों पेशे से किसान थे. 25 वर्षीय नसीम उसके खेत में खीरा खरीदने के लिए गया था. उसी दौरान जोरदार बारिश हुई और आसमानी बिजली गिरी. जिसमें दोनों की मौत ही घटनास्थल पर हो गई. हालांकि ठीक बगल में अमृत साव नाम का एक और मजदूर था इस हादसे के बाद वह लगभग आधे घंटे तक बेहोश रहा फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है. वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि जब दोनों युवक खेत में थे तो उनके पास मोबाइल फोन था. जिससे यह घटना घटी है. वहीं जो व्यक्ति पास में था उसके पास मोबाइल फोन नहीं था.
हाल के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से मौत का ग्राफ भी बड़ा है. ऐसे में जरूरत है बरसात के वक्त खुले आसमान या फिर पेड़ के नीचे बारिश से बचने का कोशिश ना करें. ऐसे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने की आशंका अधिक होती है.