हजारीबाग: उग्रवाद देश और राज्य के लिए एक बड़ी समस्या है. झारखंड इस मामले में ऊपरी पायदान पर है, इसी क्रम में सड़क निर्माण का काम करने वाली एक कंपनी के मालिक से उग्रवादियों ने लेवी की मांग की. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को उग्रवादियों द्वारा लेवी मांगने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया और 2 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
एएसपी रमेश कुमार ने बताया उग्रवादियों के पास से कई हथियार, वर्दी और वॉकी टॉकी बरामद किेए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि उग्रवादी बड़े- बड़े व्यापारी, ठेकेदारों से मोटी वसूली कर हाईटेक होने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, नक्सली अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कई नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी वजह से पुलिस को उनकी गिरफ्तारी में परेशानी होती है.
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से से पुलिस को कई अहम खुफिया जानकारी भी प्राप्त हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जिन लोगों के पास वॉकी टॉकी है उनकी भी जांच की जाएगी इसके लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा.