हजारीबाग: साइबर अपराधी इन दिनों कई अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने चंगुल में फंसा रहे हैं और पैसा वसूल रहे हैं. इनमें सेक्सटॉर्शन एक उभरता हुआ नया अपराध है. जिसमें अपराधी फर्जी कॉल कर स्कॉट सर्विस देने के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं. ऐसे ही दो आरोपियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपना जुर्म भी कबूल किया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बढ़ रहा साइबर ठगी का ग्राफ, बरतें ये सावधानी
सेक्सटॉर्शन बना साइबर अपराध का नया हथकंडा
सेक्सटॉर्शन साइबर अपराध की दुनिया का एक नया हथकंडा हजारीबाग में बनता जा रहा है. हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखे में कुछ लड़के एकत्र होकर साइबर क्राइम अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान 4 लड़के को संदिग्ध स्थिति में देखा गया. समय का लाभ उठाते हुए दो युवक फरार हो गए. वहीं, दो पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिससे गहन पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि वह हजारीबाग में सेक्सटॉर्शन की घटना को अंजाम दे रहा था.
क्या है सेक्सटॉर्शन
दरअसल, सेक्सटॉर्शन एक तरह का अपराध है. जिसमें अपराधी फर्जी फोन कॉल के जरिए युवकों को अपना मोहरा बनाते हैं और फिरौती वसूलते हैं. फिरौती नहीं देने पर उन्हें स्क्रीनशॉट भेज कर ब्लैकमेल किया जाता है और उनके परिवार को बताने की बात कही जाती है.
कई सामान बरामद
हजारीबाग पुलिस का कहना है कि SKOTA वेबसाइट बनाकर एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने की बात आरोपी करता था. पैसा नहीं देने पर कस्टमर का अश्लील वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया जाता था. जिसकी गिरफ्तारी हुई है, उसके पास से 9 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 वोटर कार्ड, अलग-अलग बैंक के 2 पासबुक और 3 चेक बुक बरामद किया गया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है. उनमें गोहर थाना निवासी सूरज कुमार नायक और बरकट्ठा के हेमंत कुमार दास शामिल है.