हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेबारा स्थित वाइन शॉप से देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर डेढ़ लाख नगद सहित 2 लाख 63 हजार की शराब चोरी कर ली गई है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर डीवीआर को भी अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ें-भारतीय फुटबॉल टीम में सुमति का चयन, उज्बेकिस्तान रवाना
दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि हमेशा की तरह बीती रात को दुकान बंद कर दुकान के पीछे स्थित मकान में सभी सो रहे थे. घटना कब और कैसे घटी इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. सुबह जानकारी मिली कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. जब दुकान के अंदर पहुंचे तो शराब की पेटी और नगद दोनों गायब थे, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. होली के पहले शराब दुकान से लाखों की चोरी से अन्य शराब दुकानदारो में खौफ का माहौल है.