हजारीबाग: चोरी कांड में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के बीआरसी भवन से 17 फरवरी को 30 टैब, एक लैपटाप और एक स्टेबलाइजर सहित अन्य सामानों की चोरी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी युवक स्थानीय बताये जा रहे हैं.
गिरफ्तार युवकों के पास से 5 टैब बरामद किए गए हैं. बता दें कि लूटे हुए टैब को स्कूली बच्चों के बीच बांटा जाना था. जिसे चोरों ने बीआरसी भवन से चुरा लिया था. पुलिस लूट में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए गिरफ्तार अराधियों से गहन पूछताछ कर रही है.
बहरहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है. इधर चोरी में सभी स्थानीय युवकों को शामिल होने से लोग काफी असमंजस में हैं. वही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.