हजारीबाग: जिले के सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास बीती रात अज्ञात चोरों की ओर से एक साथ दो जगहों पर चोरी करने का प्रयास किया गया है. जिसमें एक घर और एक दुकान शामिल है. चोरों ने पहले एक घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर घर में घटना को अंजाम देने की कोशिश की. वहां कुछ हाथ नहीं लगने के बाद घर के बगल के ही दुकान का शटर तोड़ कर दुकान के गल्ले में रखे करीब 18 से 20 हजार नगद रुपये लेकर फरार हो गये.
आए दिन घट रही हैं चोरी की घटनाएं
बताते चलें कि महावीर स्थान चौक के पास प्रशासन का सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है. वहीं मंदिर के आसपास भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अब प्रशासन चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरा को खंगालेगी. बहरहाल ये नई घटना नहीं है. इसके पहले भी चोरों ने कई जगह हाल के दिनों में घटना को अंजाम दिया है और अभी तक पुलिस उन मामलों का उद्भेदन नहीं कर पाई है.