हजारीबाग/बड़कागांव: चंदौल जंगल से गुरुवार को एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर इस क्षेत्र में घुस आया है. प्रशासन की ओर से हाथी को भगाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों से हाथी पास नहीं जाने की अपील की जा रही है.
हजारीबागः जंगली हाथी को भगाने में जुटा प्रशासन, लाउडस्पीकर से की जा रही है सावधानी बरतने की अपील - jharkhand news
अपनी झुंड से बिछड़ा हुआ जंगली हाथी बड़कागांव में बना लोगों के लिए दहशत. वन विभाग की ओर से हाथी को भगाने के लिए तमाम कोशिश किए जा रहे हैं. लोगों को भी सचेत किया जा रहा है.
![हजारीबागः जंगली हाथी को भगाने में जुटा प्रशासन, लाउडस्पीकर से की जा रही है सावधानी बरतने की अपील](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3752325-thumbnail-3x2-hathi.jpg?imwidth=3840)
जंगली हाथी
हजारीबाग/बड़कागांव: चंदौल जंगल से गुरुवार को एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर इस क्षेत्र में घुस आया है. प्रशासन की ओर से हाथी को भगाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों से हाथी पास नहीं जाने की अपील की जा रही है.
देखे पूरी खबर
देखे पूरी खबर
Intro:अपने झूठ से छूटा हुआ एक हफ्ते बड़कागांव क्षेत्र में गुस्साBody:हजारीबाग/ बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र में एक हाथी घुस आया है. थाना क्षेत्र के चंदौल जंगल से बड़कागांव क्षेत्र में प्रवेश करते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि ब्लॉक परिसर का चहारदीवारी तोड़कर ब्लाक परिसर में घुस गया है. ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दिए जाने पर वन कर्मी हाथी को भगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी हाथी ने 1 दिन पूर्व हजारीबाग मुफस्सिल थाना के हुपाद गांव में एक घर को ध्वस्त कर दिया था जहां घर में सो रहे मां एवं 1 वर्षीय बच्चा को मौत हो गई थी. बताया जाता है कि यहां हाथी अपनी अन्य हाथियों के झुंड से बिछड़ गया है।Conclusion:अपने साथियों के झुंड से बिछड़ कर एक हाथी बड़कागांव थाना क्षेत्र में घुस गया है. वन विभाग द्वारा उस हाथी को भगाने के लिए अभियान चला रखी है.