हजारीबागः जिले के चौपारण में 7 कोरोना संक्रमण पॉजिटिव की पुष्टि के बाद ताजपुर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है जिसके बाद लोगों का स्वाब टेस्ट किया गया है. बता दें कि मेडिकल टीम ने 22 प्रवासियों सहित 130 लोगों का स्वाब सैंपल लिया है. इस दौरान डॉ धीरज कुमार ने बताया की ताजपुर से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसको लेकर एहतियातन ताजपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी लोगों का सैंपल लिया गया है. डॉक्टर ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने की अपील की है.
चौपारण प्रखंड में अब तक 30 लोग कोरोना संक्रमित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर चौपारण तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड में अब तक 30 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें दो दिन पहले प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हलचल मच गयी है. इसी को लेकर चतरा मोड़ स्थित सभी झोपड़ी नुमा होटलों और अन्य दुकान के 35 संचालकों का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया है. वहीं, केबीएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चौपारण में सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है. उसके बाद बाहर के विभिन्न शहरों से आए 22 प्रवासियों को जीटी रोड के किनारे स्थित मस्जिद के पास ग्राम ताजपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण के स्वास्थ्यकर्मियों का स्वाब सैंपल लिया गया. इसके अलावा ताजपुर के 108 लोगों का भी शाम लगभग 6:30 बजे स्वाब सैंपल लिया गया.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने की प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात, HEC की समस्या के बारे में की चर्चा
इस संबंध में डॉ धीरज कुमार ने बताया कि सभी का स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ किया जाएगा. तब तक सभी को वेलनेस एंड हेल्थ सेंटर करमा में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं कुछ लोग सड़कों पर या अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए बगैर मास्क के घूम रहे हैं जो बिल्कुल गलत कर रहे हैं. डॉक्टर ने अपील करते हुए कहा कि आप अपने आप के लिए सुरक्षित रहें तो सब लोग सुरक्षित हो जाएंगे. डॉ धीरज ने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी.
बता दें कि स्वाब सैंपल लेने के मौके पर डॉ धीरज कुमार, डॉ सरवर हसन, डॉ दिनेश एकलव्य, हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार सिन्हा, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, अशोक कुमार राम, संजीत कुमार, धनंजय सिंह, रणधीर कुमार राणा के अलावा थाना से प्रशिक्षु एसआई जय कुमार सहित कई पुलिस बल उपस्थित थे.