ETV Bharat / city

मंगलवार को EXAM, अब तक नहीं मिला ADMIT CARD, एक साल बर्बाद? - कॉलेज प्रबंधन

हजारीबाग जिले में लगभग 100 छात्रों का भविष्य अधर पर लटका है. मंगलवार से 11वीं की परीक्षा होनी है, लेकिन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. छात्रों का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन समय पर किया था, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला. छात्रों जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भी पहुंचे और समस्या को रखा.

छात्र परेशान
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 7:00 PM IST

हजारीबाग: जिले में लगभग 100 छात्रों का भविष्य अधर पर लटका है. मंगलवार से 11वीं की परीक्षा होनी है, लेकिन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. जिससे छात्र हैरान और परेशान हैं. हजारीबाग के लगभग अलग-अलग कॉलेज के 100 छात्र हैं. जिनका भविष्य अधर पर अटक गया है. जिसमें 30 छात्र संत कोलंबस कॉलेज के हैं, 50 छात्र आनंदा कॉलेज के और अन्य कॉलेज के कई छात्र हैं, जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है.

छात्र परेशान

एडमिट कार्ड नहीं मिला
छात्रों का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन समय पर किया था, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला. छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना था. एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्रों को एडमिट कार्ड मिलता है, लेकिन छात्रों का कहना है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी कराया और ऑनलाइन फॉर्म भी भरा, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला.

कॉलेज प्रबंधन पर आरोप
छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर एडमिट कार्ड दे दिया जाएगा. लेकिन मंगलवार से परीक्षा शुरू होने वाला है और एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. ऐसे में छात्र परेशान हैं और कॉलेज प्रबंधन के पास भी गए लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं दी गई.

एक साल बर्बाद हो जाएगा!
आखिर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भी पहुंचे और समस्या को रखा. छात्रों का कहना है कि अगर उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी तो एक साल उनका बर्बाद हो जाएगा. जिससे उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा. उनका यह भी कहना है कि एडमिट कार्ड नहीं होने के कारण घर से भी दबाव हो रहा है, तो दूसरी ओर लॉज में रहने वाले छात्रों का कहना है एक साल बर्बाद होने से आर्थिक रूप से परेशानी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मोदी के नाम पर मिलेंगे वोट, रघुवर दास के नाम पर नहीं: कड़िया मुंडा

'मामले को देखा जा रहा'
जिला शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि मामले को देखा जा रहा है. कॉलेज के साथ-साथ जैक से भी बात की जाएगी.

हजारीबाग: जिले में लगभग 100 छात्रों का भविष्य अधर पर लटका है. मंगलवार से 11वीं की परीक्षा होनी है, लेकिन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. जिससे छात्र हैरान और परेशान हैं. हजारीबाग के लगभग अलग-अलग कॉलेज के 100 छात्र हैं. जिनका भविष्य अधर पर अटक गया है. जिसमें 30 छात्र संत कोलंबस कॉलेज के हैं, 50 छात्र आनंदा कॉलेज के और अन्य कॉलेज के कई छात्र हैं, जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है.

छात्र परेशान

एडमिट कार्ड नहीं मिला
छात्रों का कहना है कि उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन समय पर किया था, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला. छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना था. एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्रों को एडमिट कार्ड मिलता है, लेकिन छात्रों का कहना है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी कराया और ऑनलाइन फॉर्म भी भरा, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला.

कॉलेज प्रबंधन पर आरोप
छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर एडमिट कार्ड दे दिया जाएगा. लेकिन मंगलवार से परीक्षा शुरू होने वाला है और एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है. ऐसे में छात्र परेशान हैं और कॉलेज प्रबंधन के पास भी गए लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं दी गई.

एक साल बर्बाद हो जाएगा!
आखिर में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भी पहुंचे और समस्या को रखा. छात्रों का कहना है कि अगर उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी तो एक साल उनका बर्बाद हो जाएगा. जिससे उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा. उनका यह भी कहना है कि एडमिट कार्ड नहीं होने के कारण घर से भी दबाव हो रहा है, तो दूसरी ओर लॉज में रहने वाले छात्रों का कहना है एक साल बर्बाद होने से आर्थिक रूप से परेशानी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मोदी के नाम पर मिलेंगे वोट, रघुवर दास के नाम पर नहीं: कड़िया मुंडा

'मामले को देखा जा रहा'
जिला शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि मामले को देखा जा रहा है. कॉलेज के साथ-साथ जैक से भी बात की जाएगी.

Intro:हजारीबाग में लगभग 100 छात्रों का भविष्य अधर पर लटका है । मंगलवार से 11वीं की परीक्षा होनी है लेकिन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है जिससे छात्र हैरान और परेशान है।


Body:हजारीबाग के लगभग अलग-अलग कॉलेज के 100 छात्र हैं जिनका भविष्य अधर पर अटक गया है। जिसमें 30 छात्र संत कोलंबस कॉलेज के हैं, 50 छात्र आनंदा कॉलेज के हैं एवं अन्य कॉलेज के कई छात्र हैं जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिला है। छात्रों का कहना है उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन समय पर किया था। लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला। छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना था एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्रों को एडमिट कार्ड मिलता है। लेकिन छात्रो का कहना है कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी कराया और ऑनलाइन फॉर्म भी भरा लेकिन एडमिट कार्ड नहीं मिला।

छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है। कॉलेज के द्वारा कहा गया था कि 2 से 3 दिनों के अंदर एडमिट कार्ड दे दिया जाएगा। लेकिन मंगलवार से परीक्षा शुरू होने वाला है और एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है ।ऐसे में छात्र परेशान हैं और कॉलेज प्रबंधन के पास भी गए लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें किसी भी तरह की मदद नहीं किया गया। अंततः जिला शिक्षा पदाधिकारी लूदी कुमारी के पास भी पहुंचे और समस्या को रखा। छात्रों का कहना है कि अगर उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी तो 1 साल उनका बर्बाद हो जाएगा। जिससे उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा। उनका यह भी कहना है कि एडमिट कार्ड नहीं होने के कारण घर से भी दबाव हो रहा है, तो दूसरी ओर लॉज में रहने वाले छात्रों का कहना है एक साल बर्बाद होने से आर्थिक रूप से परेशानी बढ़ेगी। साथ हि साथ भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगी। वहीं कुछ ऐसे छात्र भी है जिन्हें प्रतियोगिता की परीक्षा देना है ऐसे छात्र परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे। ऐसे में छात्र काफी परेशान दिख रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी लूदी कुमारी का कहना है कि मामले को देखा जा रहा है कॉलेज के साथ-साथ जैक से भी बात किया जाएगा।

byte.... लुदी कुमारी जिला शिक्षा पदाधिकारी
byte... सोनम कुमारी छात्रा


Conclusion:जिस तरह से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है यह एक गंभीर मामला है। जरूरत है कॉलेज प्रबंधन और जैक को मामले का निपटारा करने का ताकि छात्र समय पर परीक्षा दे सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.