हजारीबाग: लॉकडाउन तोड़ने वालों की खैर नहीं. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो नियम को तोड़ेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसा ही कुछ नजारा हजारीबाग में देखने को मिला. जब नियम को तोड़ते हुए युवा मोटरसाइकिल चलाते हुए पाए गए तो उनके ऊपर फाइन काटा गया.
हजारीबाग जिला प्रशासन सख्ती के साथ पालन करवा रही है. हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों को इन दिनों प्रशासन ने नाकाबंदी किया है. उस दौरान अगर कोई भी बेवजह वहां से गुजरते नजर आ रहे हैं तो उन पर फाइन काटा जा रहा है. इसके साथ ही साथ पूरा दस्तावेज की जांच भी की जा रही है. हजारीबाग जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति अगर नियम तोड़ेगा तो कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में दिनदहाड़े चोरी, राशन लेने मार्केट गए थे घर के सभी सदस्य
पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि यह शक्ति आम लोगों के भलाई के लिए की गई है. क्योंकि लोग नियम तोड़ के सड़कों पर घूम रहे हैं. इस वक्त सोशल डिस्टेंस बनाने का समय है. ऐसे में लोग जहां-तहां युवक घूम रहे हैं और नियम को तोड़ रहे हैं. इसे देखते हुए हम लोगों ने मजबूरन यह कदम उठाया है. उनका कहना है कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने घरों में रहे.