बड़कागांव, हजारीबाग: हजारीबाग जिला पदाधिकारियों के निर्देश में बैंक ऑफ इंडिया बड़कागांव शाखा में 4 मई को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किए जाने पर बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया है. बड़कागांव थाना कांड संख्या 68 / 20 के तहत 30 से 35 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि 4 मई दिन सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा बड़कागांव में पैसे की लेन-देन को लेकर उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंस का अनुपालन नहीं किया गया. लोग भीड़ लगाकर बैंक के बाहर इकट्ठा हो गए. मामला मीडिया में आने के बाद जिला वरीय पदाधिकारियों दने इस पर संज्ञान लेते हुए बड़कागांव प्रखंड के अधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद बड़कागांव प्रखंड प्रशासन के पहल पर 5 मई को कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- अपने आवास पर पूर्व विधायक ने दिया धरना, कहा- सभी गरीबों को मुफ्त में राशन दे सरकार
हालांकि मीडिया में मामला आने के बाद प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड के सभी बैंकों में पुलिस की निगरानी में ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस बनाकर पैसे की लेन-देन करवाया. इसके साथ ही बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत के निर्देश में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. ताकि लोग लॉक नाम का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन कर सकें.