हजारीबागः बड़कागांव में सेवा ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी बड़कागांव के दोनों मंडल के कार्यकर्ताओं ने अनाज का वितरण किया. एक ओर बड़कागांव पूर्वी उरीमारी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो के नेतृत्व में प्रखंड के कोयलंग, खरांटी, चोपदार बलिया, गोंसाईं बलिया, हरली, बादम, इसको, पिपराडीह, गोंदलपुरा सहित दर्जनों गांव में असहाय और गरीब लोगों के बीच राशन किट, खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन का वितरण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया.
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार 7 साल पूरे होने पर मना रही सेवा दिवस, सांसद निशिकांत दुबे ने गरीबों में बांटा भोजन
वहीं, दूसरी ओर बड़कागांव पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में कांडतरी पंचायत के महुदी सतबहिया बिरहोर कॉलोनी में 52 लोगों के बीच सूखा राशन, साबुन, सेनेटाइजर का वितरण किया गया. इसके अलावा ग्राम सीकरी, चुरचू, डाडीकला, महुगाई, चंदौल में मास्क का वितरण किया गया.
बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों से अपील की गई है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें. ज्यादा जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें और 2 गज की दूरी का पालन करें. साथ ही साथ दवाई भी और कड़ाई भी के नारे के साथ कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं.
मौके पर जिला मंत्री मूलचंद साहू, हजारीबाग लोकसभा सांसद प्रतिनिधि राम पति राम, अर्जुन साव, पूर्वी उरीमारी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, महामंत्री दिनेश करमाली, सुमन गिरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बेचन साव, सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
चौपारण में खाद्यान और मास्क का वितरण
इधर, चौपारण भाजपा कार्यकर्ताओं के सेवा ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों में गरीब और असहाय लोगों के बीच खाद्यान और मास्क का वितरण किया गया. मौके पर लोगों को कोरोना का टीका लगाने की अपील और उससे संक्रमित होने से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी.
जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन
इधर, जमशेदपुर में भी एनडीए सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर कोई समारोह आयोजित नहीं किया गया. हालांकि, सेवा ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत महानगर के सभी सात मोर्चा की ओर से लगातार प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक भाजयुमो के रक्तदान शिविर में 235 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.