हजारीबाग: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर सरकार बाहर से आए लोगों पर नजर रख रही है. इस अभियान में सहिया दीदी को क्वॉरेंटाइन लोगों के घरों में जा कर कांटेक्ट स्क्रीनिंग लिए लगाया गया है. लेकिन सहिया दीदी को बिना मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स के काम करना पड़ रहा है जिससे संक्रमण को लेकर सभी चिंतित है.
ये भी पढ़ें-एमजीएम में 73 सैंपल की हुई जांच, 40 की निगेटिव, 33 की रिपोर्ट आनी बाकी
सहिया दीदियों का कहना है कि क्वॉरेंटाइन लोगों के घर जाकर वो स्क्रीनिंग कर रहे हैं. सहिया दीदी प्रत्येक दिन पचास घरों में जाती हैं. उनका कहना है अगर उनमें से किसी को संक्रमण पोजोटिव हो जाए तो उनके परिवार पर भी खतरा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से न उन्हें मास्क, ग्लब्स और न ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
सहिया दीदीयों ने कहा कि सरकारी कर्मियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है लेकिन हमलोगों को कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग कोई व्यवस्था नहीं करती तब तक वो काम नहीं करेंगी. वहीं, मुखिया संघ के अध्यक्ष बसंत साव ने भी सरकार से मांग किया है कि सहिया दीदी के साथ तमाम मुखिया की भी सुरक्षा व्यवस्था की जाए. बताते चलें कि बरकट्ठा प्रखंड में कुल 805 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है जिसमें 94 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनमें 7 लोग विदेश से आए हैं.