बरही, हजारीबाग: बरही अनुमंडल में कोरोना ने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का पूरा महकमा बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना से पीड़ित लोगों की जान की रक्षा करने में जुटा हुआ है. इसी को लेकर मदद के लिए आगे आया बरही का सद्भावना विकास मंच. मंच के बैनर तले राज सिंह चौहान के नेतृत्व में 8 ऑक्सीजन युक्त सिलेंडर उपकरण सहित बरही के अनुमंडलीय अस्पताल को दिया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बुधवार को मिले 8075 कोरोना मरीज, 149 लोगों की हुई मौत
इस संबंध में सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल में लोगों की जान बचाना ही मानव जाति का पहला कर्तव्य होना चाहिए. उन्होंने बताया कि 8 सिलेंडर के अलावा जब भी अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी, तो उसका समाधान करने का प्रयास जारी रखेंगे. ऑक्सीजन के अलावा भी पीड़ितों के लिए सभी जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही है.
वर्ष 2020 के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन में बरही के अधिकतर क्वारन्टीन सेंटरों में मंच की ओर से वहां रह रहे लोगों के लिए अपने खर्च से तीनों समय का भोजन उपलब्ध कराया गया था. इसके साथ ही सभी जरूरतमंदों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया गया था.