हजारीबाग: ख्याति प्राप्त रामनवमी महापर्व का आगाज हो चुका है. पहली मंगला में लोगों ने जमकर श्री राम का घोष लगाया .आज रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें 221 वोटरों में से 211 वोटरों ने मताधिकार का उपयोग कर अध्यक्ष पद का चयन किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट में विधायक ढुल्लू महतो ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी वारंट खारिज करने की मांग
इस वर्ष रामनवमी महासमिति अध्यक्ष पद के लिए नूरा के रहने वाले राजेश यादव का चयन मतदान करके किया गया. जिन्होंने 78 वोट लाकर जगह बनाई है. विजय होने के बाद हजारीबाग बड़ा अखाड़ा के महंत ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया. इस बाबत सुबह के 8:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया की गई. विजय होने के बाद शहर में विजय जुलूस भी निकाला गया. जहां उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि शांति और उल्लास के साथ इस साल रामनवमी मनाई जाएगी.
राजेश यादव ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटरनेशनल रामनवमी मनाई जाएगी. पर्व को और भी बेहतर करने की कोशिश करूंगा. यहां पर जितने भी राम भक्त हैं, उनसे सहयोग लूंगा और महिलाओं के लिए जगह-जगह पर बैरियर बनाया जाएगा, ताकि वह भी जुलूस का आनंद ले सकें. वहीं, करोना वायरस को देखते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी बैठक करके इसके बाद ही निर्णय लेंगे कि आखिर रामनवमी किस तरह मनाई जाए.
बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास ने कहा कि चुनाव में किसी की हार और किसी की जीत नहीं होती. रामनवमी महापर्व की गरिमा को देश के पटल पर स्थापित करने के लिए राम भक्त समाज की गरिमा को आगे बढ़ाएंगे. हजारीबाग रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवारों ने दावा किया था. जिनमें 3 ने नाम वापस ले लिया.
मतदान प्रक्रिया में 230 वोटर थे. जिनमें 211 वोटरों ने मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया. एक वोट रद्द किया गया. रामनवमी महासमिति अध्यक्ष पद के दावेदारों में ग्वार टोली के राजेश यादव ने 54 वोट पाए. नूरा के राजेश यादव ने 78, बड़ी बाजार के पवन गुप्ता ने 65, अमित कुमार ने 0 और ओकनी के सुनील चंद्रवंशी ने 13 मत प्राप्त किए. इस चुनाव की परंपरा के अनुसार विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव और महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हैं.