हजारीबाग: लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में प्रशासन की दबिश देखने को मिली. प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी कि जेल में कैदी मोबाइल फोन से बातचीत करते हैं. इसी पर एसडीओ मेघा भारद्वाज के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध सामान बरामद किया गया है.
मोबाइल बरामद
छापेमारी के दौरान एसडीओ मेघा भारद्वाज को तीन मोबाइल, बैटरी, मोबाइल का चार्जर और प्रिंटर का रिफिल बरामद किया है. वहीं एक पुड़िया में बाधा हुआ गांजा भी बरामद किया गया है. मोबाइल तीन नंबर सेल से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका पर प्रेमी ने किया चाकू से हमला, दूसरी शादी की कर रहा था तैयारी
जेल प्रशासन पर सवाल
एसडीओ ने बताया कि छापेमारी रूटीन कोर्स के अंतर्गत की गई. लेकिन जिस तरह से मोबाइल जेल से बरामद किया गया है यह कई सवाल खड़े करते हैं. कैसे मोबाइल फोन जेल के अंदर पहुंचा. घटना ने जेल प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है.