हजारीबाग : 8 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बड़कागांव में चुनावी कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर शुरू कर दी गई है. बड़कागांव स्थित हाई स्कूल मैदान में स्टेज बनाने का काम जोरों पर है. इसके अलावा पूरे मैदान को बैरिकेडिंग भी की जा रही है. वहीं, पुलिस प्रशासन वाहनों की पार्किंग, लोगों के आवागमन, वाहनों के आवागमन का रूट चार्ट तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह विधायक ने किया दावा, कहा- जिले के 6 में से 5 सीटों पर भाजपा की जीत तय
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और कांग्रेस विधायक निर्मला देवी की बेटी अंबा प्रसाद को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री रांची जेल में बंद है जबकि विधायक निर्मला देवी राज्य बदर है, यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने उनकी बेटी अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें कि बड़कागांव विधानसभा में 12 दिसंबर को तीसरे चरण में चुनाव होना है. जहां एक ओर झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमेटी, हजारीबाग और रामगढ़ जिला कमेटी, बड़कागांव प्रखंड कमेटी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तैयारी भी जोरों पर की जा रही है.