हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोडरमा जिले के जयनगर थाना के जमादार को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह यहां पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई पुलिसकर्मी एसीबी के हाथ चढ़े हैं.
रंगेहाथ गिरफ्तार
एसीबी हजारीबाग ने मोहम्मद सलीम खान की शिकायत पर कोडरमा जिला के जयनगर थाना के जमादार 40 वर्षीय निशात अहमद को 15,000 रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता मोहम्मद सलीम ने एसीबी को सूचना दी थी कि उनके घर पर जमादार निशात अहमद केस की जांच करने के पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि 15,000 देने पर केस में मदद करेंगे. इस शिकायत पर एसीबी ने जांच करने के दौरान कोडरमा जिले के जयनगर थाना के जमादार निशात अहमद को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- BJP नेता हत्याकांड: हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
'तुरंत दें सूचना'
गिरफ्तार करने के बाद विभाग न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए तैयारी कर रही है. एसीबी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी व्यक्ति से कोई अगर घूस मांगे तो इसकी सूचना गुप्त रूप से एसीबी को दें. एसीबी आगे की कार्रवाई करेगी.