हजारीबागः जिले के केरेडारी थाना अंतर्गत मनातू पंचायत के लोहरा गांव के बरवाटांड जंगल में पोस्ता के खेती को पुलिस ने नष्ट किया है. जो हजारीबाग के अतिउग्रवाद केरेडारी थाना क्षेत्र और चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र का सीमांत इलाका है.
बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. जहां लगभग दो एकड़ भूमी में पोस्ते की खेती लहलहा रही थी. जिसकी जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने ही कार्रवाई तेज गई है. जहां बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत, केरेडारी अंचल अधिकारी अरुण तिर्की, थाना प्रभारी बमबम कुमार ने अफीम की फसलों को नष्ट किया है.
ये भी पढ़ें- 11 फरवरी को बीजेपी में शामिल होंगे बाबूलाल! पार्टी की पहली बैठक में होगी तस्वीरें साफ
इस संबध में अधिकारियों ने बताया कि यह गैरकानूनी तरीके से पोस्ते की खेती कर कमाई का जरिया बनाया गया है. जिसे आज पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. इस अवैध धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. फिलहाल यह जमीन किसी किसान का है या फॉरेस्ट की जमीन है, इसकी जांचकर की जा रही है. वहीं केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया है.