ETV Bharat / city

हाजरीबागः जंगल में गैरकानूनी तरीके से की जा रही थी पोस्ता की खेती, पुलिस ने किया नष्ट

हाजारीबाग में जिला पुलिस और प्रशासन ने जंगल में 2 एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया. बताया जा रहा कि जंगल में के अतिउग्रवाद इलाके में गैरकानूनी तरीके से इसकी खेती की जा थी, फिलहाल पुलिस धंधे में शामिल लोगों की पहचान करने में जुट गई है.

Police destroyed poppy crop in Hazaribagh
नष्ट की गई पोस्तो की खेती
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 11:48 PM IST

हजारीबागः जिले के केरेडारी थाना अंतर्गत मनातू पंचायत के लोहरा गांव के बरवाटांड जंगल में पोस्ता के खेती को पुलिस ने नष्ट किया है. जो हजारीबाग के अतिउग्रवाद केरेडारी थाना क्षेत्र और चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र का सीमांत इलाका है.

Police destroyed poppy crop in Hazaribagh
नष्ट की गई पोस्तो की खेती

बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. जहां लगभग दो एकड़ भूमी में पोस्ते की खेती लहलहा रही थी. जिसकी जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने ही कार्रवाई तेज गई है. जहां बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत, केरेडारी अंचल अधिकारी अरुण तिर्की, थाना प्रभारी बमबम कुमार ने अफीम की फसलों को नष्ट किया है.

ये भी पढ़ें- 11 फरवरी को बीजेपी में शामिल होंगे बाबूलाल! पार्टी की पहली बैठक में होगी तस्वीरें साफ

इस संबध में अधिकारियों ने बताया कि यह गैरकानूनी तरीके से पोस्ते की खेती कर कमाई का जरिया बनाया गया है. जिसे आज पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. इस अवैध धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. फिलहाल यह जमीन किसी किसान का है या फॉरेस्ट की जमीन है, इसकी जांचकर की जा रही है. वहीं केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

हजारीबागः जिले के केरेडारी थाना अंतर्गत मनातू पंचायत के लोहरा गांव के बरवाटांड जंगल में पोस्ता के खेती को पुलिस ने नष्ट किया है. जो हजारीबाग के अतिउग्रवाद केरेडारी थाना क्षेत्र और चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र का सीमांत इलाका है.

Police destroyed poppy crop in Hazaribagh
नष्ट की गई पोस्तो की खेती

बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. जहां लगभग दो एकड़ भूमी में पोस्ते की खेती लहलहा रही थी. जिसकी जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने ही कार्रवाई तेज गई है. जहां बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत, केरेडारी अंचल अधिकारी अरुण तिर्की, थाना प्रभारी बमबम कुमार ने अफीम की फसलों को नष्ट किया है.

ये भी पढ़ें- 11 फरवरी को बीजेपी में शामिल होंगे बाबूलाल! पार्टी की पहली बैठक में होगी तस्वीरें साफ

इस संबध में अधिकारियों ने बताया कि यह गैरकानूनी तरीके से पोस्ते की खेती कर कमाई का जरिया बनाया गया है. जिसे आज पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया. इस अवैध धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. फिलहाल यह जमीन किसी किसान का है या फॉरेस्ट की जमीन है, इसकी जांचकर की जा रही है. वहीं केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Intro:हजारीबाग के केरेडारी थाना अंतर्गत मनातू पंचायत के लोहरा गांव के बरवाटांड जंगल में पोस्ता के खेती को पुलिस ने नष्ट किया है। जो हजारीबाग के अतिउग्रवाद केरेडारी थाना क्षेत्र एवं चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र का सीमांत इलाका है। जहां पुलिस ने पोस्ता का खेती नष्ट किया है ।यह पूरा इलाका चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है। जहां लगभग दो एकड भूखंड में पोस्ते की खेती लहलहा रही थी।जिसकी जानकारी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने पर बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत, केरेडारी अंचल अधिकारी अरुण तिर्की, थाना प्रभारी बमबम कुमार ने अफीम की फसलों को नष्ट कि है।

इस सम्बंध में अधिकारियों ने बताया कि यह गैरकानूनी तरीके से पोस्ते की खेती कर कमाई का जरिया बनाया गया है।जिसे आज पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।इस अवैध धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।फिलहाल यह जमीन किसी किसान का है या फॉरेस्ट की जमीन है इसकी जांचकर कि जा रही है।इस सम्बंध में केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया है ।Body:नोConclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.