हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा सूर्यकुंड परिसर में विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर एकीकृत होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जहां आगामी चुनाव को देखते हुए पहले से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षक संघ ने इस बार एक नई रणनीति बनाई है. उनका कहना है कि मांग पूरी होने पर ही वह भाजपा का साथ देंगे. इसी कड़ी में स्थानीय विधायक जानकी प्रसाद यादव को भी आमंत्रित किया गया.
इस मौके पर विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग झारखंड बनने के कुछ ही सालों के बाद शुरू हुई थी लेकिन इनकी मांग किसी ने भी पूरी नहीं की है. ठीक उसी प्रकार झारखंड में कोई स्थानीय नीति इस सरकार के पहले नहीं बनी थी लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन पांच सालों में स्थानीय नीति बनाई. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार पारा शिक्षक की मांगों पर विचार कर रही है, जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी देखें- हजारीबाग: ऐप के जरिए जानिए वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी की पूरी
पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने स्थाइकरण, वेतन मान को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी जायज मांग को मानती है तो प्रदेश पारा शिक्षक संघ भाजपा के साथ खड़ी रहेगी.