ETV Bharat / city

जैविक खेती के लिए 10 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन, 6 पंचायतों का किया चयन

हजारीबाग में जैविक खेती के लिए 10 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. बरही प्रखंड अंतर्गत जैविक खेती के लिए 6 पंचायतों का चयन किया गया. इन पंचायतों में 10 क्लस्टर का निर्माण होना है. 15 एकड़ जमीन में जैविक खेती का कार्य किया जाएगा.

Organized 10-day farmer training for organic farming in Hazaribag
जैविक खेती के लिए किसान प्रशिक्षण का आयोजन
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 6:34 PM IST

हजारीबाग: बरही प्रखंड अंतर्गत जरहिया गांव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन के तहत जैविक खेती क्लस्टर का निर्माण अवतार डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था ने जैविक खेती के लिए 10 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन निदेशक पवन कुमार गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर शिवेश वर्मा, मुखिया हरेंद्र गोप, युवा नेता मनोहर यादव, ब्रजकिशोर शर्मा, महेंद्र जीत आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.

जैविक खेती के लिए 6 पंचायतों का चयन

मौके पर निदेशक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि बरही प्रखंड के 6 पंचायतों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन के तहत चयन किया गया है. जिसमें रसोईया धमना, गोरिया करमा, बेंदगी, पंचमाधव, करसो, केदारुत शामिल है. इन छह पंचायतों में 10 क्लस्टर का निर्माण होना है. जिसमें प्रत्येक पंचायत में 15 एकड़ जमीन में जैविक खेती का कार्य किया जाएगा. इस कार्य मे पंचायत के ही 50 लाभुक काम करेंगे. जिसके लिए रुबन मिशन के तहत 15 एकड़ की जमीन पर एक ड्रीप बोरिंग समरसेबल के साथ, एक रूम, ड्रीप इर्रिगेशन, चार ट्यूबवेल, एक डोभा और तार की घेराव की सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग का कारनामा: लाखों खर्च कर बना मॉडल स्कूल, गांव के होनहार बच्चों को कर रहा शिक्षा से दूर

उन्होंने बताया कि जैविक खेती खेत, किसान और इंसान इन सभी के लिए वरदान है. खेत की मिट्टी को किसान को आर्थिक रूप से और इंसान को सेहत के हिसाब से फायदा ही फायदा है. वहीं पर्यावरण को भी कई प्रकार से लाभ है. उन्होंने मुखिया हरेंद्र गोप की सराहना भी की. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र राम बिहारी ने किया. वहीं प्रशिक्षक अजीत कुमार सिन्हा किसानों को प्रशिक्षित करेंगे. मौके पर बलराम राम, रंजीत कुमार, कमलेश, राजकुमार, मोदीटांड जैविक कलस्टर समूह के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गोप, सचिव मुरारी यादव, कोषाध्यक्ष शशि भूषण, ग्रीन जैविक क्लस्टर समूह के अध्यक्ष मनोहर यादव, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत कुमार, राजकुमार यादव, लक्ष्मण भुइयां, मालती देवी, आदि किसान उपस्थित थे.

हजारीबाग: बरही प्रखंड अंतर्गत जरहिया गांव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन के तहत जैविक खेती क्लस्टर का निर्माण अवतार डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था ने जैविक खेती के लिए 10 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन निदेशक पवन कुमार गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर शिवेश वर्मा, मुखिया हरेंद्र गोप, युवा नेता मनोहर यादव, ब्रजकिशोर शर्मा, महेंद्र जीत आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.

जैविक खेती के लिए 6 पंचायतों का चयन

मौके पर निदेशक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि बरही प्रखंड के 6 पंचायतों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुबन मिशन के तहत चयन किया गया है. जिसमें रसोईया धमना, गोरिया करमा, बेंदगी, पंचमाधव, करसो, केदारुत शामिल है. इन छह पंचायतों में 10 क्लस्टर का निर्माण होना है. जिसमें प्रत्येक पंचायत में 15 एकड़ जमीन में जैविक खेती का कार्य किया जाएगा. इस कार्य मे पंचायत के ही 50 लाभुक काम करेंगे. जिसके लिए रुबन मिशन के तहत 15 एकड़ की जमीन पर एक ड्रीप बोरिंग समरसेबल के साथ, एक रूम, ड्रीप इर्रिगेशन, चार ट्यूबवेल, एक डोभा और तार की घेराव की सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग का कारनामा: लाखों खर्च कर बना मॉडल स्कूल, गांव के होनहार बच्चों को कर रहा शिक्षा से दूर

उन्होंने बताया कि जैविक खेती खेत, किसान और इंसान इन सभी के लिए वरदान है. खेत की मिट्टी को किसान को आर्थिक रूप से और इंसान को सेहत के हिसाब से फायदा ही फायदा है. वहीं पर्यावरण को भी कई प्रकार से लाभ है. उन्होंने मुखिया हरेंद्र गोप की सराहना भी की. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र राम बिहारी ने किया. वहीं प्रशिक्षक अजीत कुमार सिन्हा किसानों को प्रशिक्षित करेंगे. मौके पर बलराम राम, रंजीत कुमार, कमलेश, राजकुमार, मोदीटांड जैविक कलस्टर समूह के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गोप, सचिव मुरारी यादव, कोषाध्यक्ष शशि भूषण, ग्रीन जैविक क्लस्टर समूह के अध्यक्ष मनोहर यादव, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत कुमार, राजकुमार यादव, लक्ष्मण भुइयां, मालती देवी, आदि किसान उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.