हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देशवासियों से फिर से अपील किया है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है. ऐसे में आप लोगों का सहयोग चाहिए. अब लॉकडाउन 3 अप्रैल को समाप्त होगा. ऐसे में स्कूल-कॉलेज बंद पड़े हैं. तमाम स्कूल कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर है. सरकार ने स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाने की अपील भी की है. निजी स्कूलों से लेकर केंद्रीय विद्यालय तक यह पहल शुरू कर दी है.
ऑनलाइन कराटे क्लास
ऐसे में अब हजारीबाग में जहां एक ओर ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है, तो सरकारी स्कूल के गेम्स टीचर भी अपने छात्रों को कैसे लॉकडाउन के समय खुद को फिट रखें, इसके लिए ऑनलाइन टिप्स दे रहे हैं और कराटे की क्लास ले रहे हैं. इसमें सिर्फ सरकारी स्कूल के बच्चे ही नहीं, बल्कि ऐसे बच्चे जो स्टेडियम में कराटे सीखते हैं वह भी लाभ पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के एलान का BJP ने किया स्वागत, कहा- एक अभिभावक की तरह लिया निर्णय
'समय का सदुपयोग कर सकें और फिट भी रहें'
बता दें कि घर पर रहने के कारण वैसे छात्र जो कराटे या फिर फिजिकली अपने आपको फिट रखने की कोशिश करते हैं उनका क्लास भी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में हजारीबाग बड़कागांव स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने छात्र छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इस व्हाट्सएप ग्रुप में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा वैसे छात्र भी हैं जो स्टेडियम में अपना प्रैक्टिस करते हैं. शिक्षक वीडियो क्लिप बनाकर व्हाट्सएप के जरिए छात्रों तक पहुंचा रहे हैं, ताकि इस लॉकडॉन के पीरियड में वह अपना समय का सदुपयोग कर सकें और फिट भी रह सकें.
ऑनलाइन प्रशिक्षण
शिक्षक कहते भी हैं कि छात्रों को घर पर रखना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में छात्रों का मन लगे इसे देखते हुए कराटे के कई स्टेप्स सिखा रहे हैं और छात्रों से ऑनलाइन बातचीत भी कर रहे हैं, ताकि छात्रों को मोटिवेट किया जा सके और वो अपने आप को फिट रख सकें. उनका यह भी कहना है कि यह हमारा प्रयास सार्थक भी नजर आ रहा है. पहले इक्के दुक्के छात्र देखते थे. लेकिन अब इस ग्रुप में 30 से 35 छात्र जुड़ गए हैं. छात्र इंतजार करते हैं कि कुछ डाला जाएगा, ताकि सीख सकें. उनका कहना है कि हम हर शाम को ऑनलाइन आते भी हैं और छात्रों को बताते भी हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: घर में स्मार्टफोन का सहारा, ऑनलाइन गेम्स खेलने वालों की संख्या में हुआ इजाफा
'खुद को फिट रखना सबसे महत्वपूर्ण'
ऐसे में छात्र-छात्राएं भी काफी अधिक उत्साहित हैं. हजारीबाग के एक ही परिवार के 3 छात्र-छात्राएं शिक्षक के बताए टिप्स को देखकर प्रैक्टिस भी करती हैं. उनका कहना है कि सर छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाकर देते है और वे लोग उसे देखकर प्रैक्टिस करते हैं. छात्र भी कहते हैं कि खुद को फिट रखना सबसे महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना मानसिक रुप से भी कर रहा बीमार, डिप्रेशन में जा रहे लोग
'लॉकडाउन के नियम का पालन करें'
वहीं, बच्चे के अभिभावक भी स्पोर्ट्स टीचर के इस कदम की सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि कराटे क्लास बच्चे ऑनलाइन कर रहे हैं. ऐसे में वे अपने आप को फिट रख रहे हैं और समय का सदुपयोग भी हो रहा है. बच्चे शाम में खेलने के लिए मैदान या फिर आस पास पड़ोस में जाते थे, लेकिन अब वे घर पर ही रह कर समय का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे में बच्चे भी स्वस्थ हैं और हम लोग भी खुश हैं कि बच्चों का मन घर में लग रहा है. ईटीवी भारत भी यह अपील करता है कि लोग अपने घरों में रहें और लॉकडाउन के नियम का पालन करें, तभी हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं.