ETV Bharat / city

हजारीबागः अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, एक गिरफ्तार - हजारीबाग में अवैध शराब का कारोबार

हजारीबाग में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान बरही थाना अंतर्गत पुलिस ने एक पान की दुकान में छापेमारी की. दुकान से पुलिस को देसी और विदेशी दोनों ही शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. वहीं, एक व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई है.

One person arrested with illegal liquor in Hazaribag
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:48 PM IST

हजारीबागः अवैध शराब के खिलाफ लगातार पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है. इस क्रम में बरही थाना क्षेत्र के सामंतों पेट्रोल पंप के सामने एक पान की दुकान में पुलिस ने छापामारी कर देसी-विदेशी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिक्षक, नियुक्ति को रद्द करने वाले आदेश को निरस्त करने की अपील

इस संबंध में थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक गुमटी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जब छापामारी की गई तो गुमटी से देशी और विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं, इस मामले में आरोपी मंटू केशरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क के किनारे जितनी भी छोटी-मोटी दुकानें है जो अवैध रूप से शराब बेच रही हैं, सभी की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार बरही से लेकर चौपारण के सियरकोनी स्थित कई पान दुकानों सहित कई लाइन होटलों में अवैध रूप से शराब बेची और परोसी जाती है. बिहार में शराबबंदी के बाद से यह व्यवसाय झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रो में काफी फल-फूल रहा है. प्रशासन की ओर से लगातार छापामारी से एक तरफ अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है तो वहीं लाइन होटल और पान दुकानदार इससे बचने के लिए नए-नए जुगाड़ अपना रहे हैं.

हजारीबागः अवैध शराब के खिलाफ लगातार पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है. इस क्रम में बरही थाना क्षेत्र के सामंतों पेट्रोल पंप के सामने एक पान की दुकान में पुलिस ने छापामारी कर देसी-विदेशी शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिक्षक, नियुक्ति को रद्द करने वाले आदेश को निरस्त करने की अपील

इस संबंध में थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक गुमटी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जब छापामारी की गई तो गुमटी से देशी और विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं, इस मामले में आरोपी मंटू केशरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क के किनारे जितनी भी छोटी-मोटी दुकानें है जो अवैध रूप से शराब बेच रही हैं, सभी की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार बरही से लेकर चौपारण के सियरकोनी स्थित कई पान दुकानों सहित कई लाइन होटलों में अवैध रूप से शराब बेची और परोसी जाती है. बिहार में शराबबंदी के बाद से यह व्यवसाय झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रो में काफी फल-फूल रहा है. प्रशासन की ओर से लगातार छापामारी से एक तरफ अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है तो वहीं लाइन होटल और पान दुकानदार इससे बचने के लिए नए-नए जुगाड़ अपना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.