ETV Bharat / city

हजारीबाग में 2024 तक घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य, काम की धीमी गति से अधिकारी परेशान - हजारीबाग की खबर

हजारीबाग में जल जीवन मिशन के तहत घर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है. रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, झुमरी तिलैया में भी योजना के तहत 2024 तत पेयजल पहुंचाने का टार्गेट रखा गया है. लेकिन काम की धीमी गति से अधिकारी नाखुश हैं.

Jal Jeevan Mission in Hazaribagh
हजारीबाग में जल जीवन मिशन
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Feb 11, 2022, 2:32 PM IST

हजारीबाग: जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में घरों तक पेयजल पहुंचाना है. हजारीबाग अंचल में भी इस योजना को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जा सके. लेकिन जिले में पेयजल मिशन के कार्य प्रगति से अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- जारी हुआ विधायक मनीष जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड, सेवा वर्ष- 2021 पुस्तिका में विधायक की उपलब्धियों का लेखा जोखा

धीमी रफ्तार से अधिकारी असंतुष्ट: 15 अगस्त 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की घोषणा की थी. जिसके तहत साल 2024 तक सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. हजारीबाग अंचल की बात करें तो झुमरी तलैया, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा में भी युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. लेकिन कार्य की प्रगति को देखते हुए अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में पदाधिकारी ने सभी संवेदकों को समय के अंदर टार्गेट पूरा करने का निर्देश दिया है.

जानकारी देते इंजीनियर

40 फीसदी तक काम हुआ पूरा: अगर वर्तमान समय को देखा जाए तो महज 2021-22 में 40% कार्य पूरा हो पाया है. अब महीना वार लक्ष्य निर्धारण किया गया है और उस लक्ष्य निर्धारण के अनुरूप ही कार्य पूरा करने की बात भी कही जा रही है. पदाधिकारियों का मानना भी है कि हम लोग घरों में कनेक्शन दे रहे हैं. इसमें कुछ समस्या भी सामने आ रही है. जिसमें बिजली भी एक है. इसके अलावा दुर्गम क्षेत्र होने के कारण भी कनेक्शन देने में समस्या आ रही है. ऐसे में मिशन मोड के तहत योजना बनाकर कार्य पूरा किया जा रहा है.

2021-22 तक कहां कितना काम

क्षेत्र का नाम टोटल टार्गेटदिसंबर 2021 तक काम पूराजनवरी 2022 तक का टार्गेटउपलब्धिफरवरी का टार्गेटमार्च का टार्गेट
रामगढ़160802879 158743824416
हजारीबाग40599155201456325001473211304
चतरा259271262859320866325444
झुमरी तिलैया26131104724495156756255539


हजारीबाग: जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में घरों तक पेयजल पहुंचाना है. हजारीबाग अंचल में भी इस योजना को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है ताकि निर्धारित समय के अंदर पूरा किया जा सके. लेकिन जिले में पेयजल मिशन के कार्य प्रगति से अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- जारी हुआ विधायक मनीष जायसवाल का रिपोर्ट कार्ड, सेवा वर्ष- 2021 पुस्तिका में विधायक की उपलब्धियों का लेखा जोखा

धीमी रफ्तार से अधिकारी असंतुष्ट: 15 अगस्त 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की घोषणा की घोषणा की थी. जिसके तहत साल 2024 तक सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. हजारीबाग अंचल की बात करें तो झुमरी तलैया, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा में भी युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. लेकिन कार्य की प्रगति को देखते हुए अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में पदाधिकारी ने सभी संवेदकों को समय के अंदर टार्गेट पूरा करने का निर्देश दिया है.

जानकारी देते इंजीनियर

40 फीसदी तक काम हुआ पूरा: अगर वर्तमान समय को देखा जाए तो महज 2021-22 में 40% कार्य पूरा हो पाया है. अब महीना वार लक्ष्य निर्धारण किया गया है और उस लक्ष्य निर्धारण के अनुरूप ही कार्य पूरा करने की बात भी कही जा रही है. पदाधिकारियों का मानना भी है कि हम लोग घरों में कनेक्शन दे रहे हैं. इसमें कुछ समस्या भी सामने आ रही है. जिसमें बिजली भी एक है. इसके अलावा दुर्गम क्षेत्र होने के कारण भी कनेक्शन देने में समस्या आ रही है. ऐसे में मिशन मोड के तहत योजना बनाकर कार्य पूरा किया जा रहा है.

2021-22 तक कहां कितना काम

क्षेत्र का नाम टोटल टार्गेटदिसंबर 2021 तक काम पूराजनवरी 2022 तक का टार्गेटउपलब्धिफरवरी का टार्गेटमार्च का टार्गेट
रामगढ़160802879 158743824416
हजारीबाग40599155201456325001473211304
चतरा259271262859320866325444
झुमरी तिलैया26131104724495156756255539


Last Updated : Feb 11, 2022, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.