हजारीबाग: जिले के लिए अच्छी खबर है, यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं रिकवरी रेट पूरे देश स्तर पर भी ऊंचा है. साथ ही साथ मौत का ग्राफ भी पहले से गिरा है. ऐसे में यहां के डॉक्टर लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि सावधानी बरतें, ऐसे में ग्राफ और भी गिरेगा.
हजारीबाग में अब तक 1,30,200 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. जिसमें 1,29,101 लोगों को रिपोर्ट भी मिली है, वर्तमान में हजारीबाग में संक्रमित मरीजों की संख्या में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही साथ संक्रमित व्यक्तियों की मौत का ग्राफ भी घटा है. अब हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हजारीबाग वासियों से अपील कर रहे हैं कि वह और भी अधिक सावधानी बरतें ताकि ग्राफ और भी कम हो.
ये भी पढ़ें- रघुवर दास ने JMM पर किया पलटवार, पीएम के लिए चोर शब्द संसदीय तो चोट्टा असंसदीय कैसे
हजारीबाग में अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. जिसमें कई ऐसे मरीज भी हैं, जिनका इलाज रांची में हो रहा था और रांची में ही उसकी मौत हो गई. लेकिन वे हजारीबाग के रहने वाले थे. इसलिए आंकड़ा हजारीबाग में जोड़कर देखा जा रहा है.