हजारीबाग: झारखंड में राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. चतरा से उम्मीदवार कौन हो इसे लेकर हर चौक-चौराहे पर चर्चा का बाजार गर्म है. जिसको लेकर हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में उम्मीदवार को लेकर संशय बरकरार है.
ऐसे में राजद चतरा में अपना उम्मीदवार सुभाष यादव का नाम घोषित कर चुका है. जबकि महागठबंधन में राजद की अहम भूमिका है. वहीं, घटक दल के नेता महागंठबंधन के खिलाफ उतरेंगे तो यह सवाल बड़ा हो जाता है. ऐसे में अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष को महागंठबंधन के नेताओं से उम्मीद है कि वह चतरा पर विचार करें और लोकसभा सीट राजद को दें.
वहीं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब तक एनडीए ने भी चतरा से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, तो महागठबंधन से भी किसी भी नेता का नाम सामने नहीं आया है. ऐसे में कहा जा रहा कि चतरा लोकसभा चुनाव में झारखंड का सबसे अधिक हाई प्रोफाइल और विवादित सीट के रूप में उभरता जा रहा है.
वहीं, दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के बेटे के बीच भी राजनीतिक द्वेष उभर कर सामने आ रहा है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह महत्वाकांक्षा की लड़ाई है लेकिन पार्टी सर्वोपरि होता है.