हजारीबाग: बरही श्यामा प्रसाद रूर्बन मिशन के तहत बरही के केदारूत पंचायत में जन जागरण केंद्र ने स्वच्छता आधारित रात्रि चौपाल लगाया गया. सर्वप्रथम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल माला चढ़ाया गया. वहीं, अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया.
इस अवसर पर विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि गांधी जी के सपनों को साकार करना है तो पहले अपने घर से स्वच्छता प्रारंभ करें. उन्होंने कहा कि सभी के घरों में शौचालय बने हैं लेकिन घर को कुछ लोग स्टोर रूम बना दिए हैं. जिस उद्देश्य से शौचालय बनाया है उसे सही रूप से उपयोग करें.
डीडीसी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. रात्रि चौपाल में जन जागरण केंद्र ने स्वच्छता आधारित लोकगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत ग्राम देवचंदा में निर्माण किए जा रहे हैं. सामुदायिक शौचालय के लाभुक समिति को एक लाख का चेक वितरण किया गया. एलओबी के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को 12-12 हजार का प्रोत्साहन राशि दिया गया. जबकि पीएम आवास योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और पांच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया.
ये भी पढ़े- राम विलास पासवान का हुआ दिल का ऑपरेशन, चिराग का भावुक ट्वीट
वहीं, स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जन जागरण केंद्र के सचिव समेत केंद्र के उमा कुमारी, मिथिलेश कुमार राणा, नरेश ठाकुर को नबार्ड की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर अकेला, विशिष्ट अतिथि डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, नाबार्ड हजारीबाग के डीडीएम प्रेम प्रकाश सिंह, बरही एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद, बीडीओ अरुणा कुमारी, जन जागरण के सचिव संजय कुमार सिंह, जिप सदस्य संतोष रविदास, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, अब्दुल मनान वारसी, स्थानीय मुखिया सुरेंद्र यादव और करीब 300 ग्रामीण शामिल हुए.