हजारीबागः नए साल के स्वागत में पूरे देश भर में जश्न का माहौल बना है. जिले में नए साल के स्वागत में समाज का हर एक वर्ग तैयार दिख रहा है. सभी अपने-अपने तरह से नए साल का स्वागत कर रहे हैं और पुराने साल की विदाई कर रहें. ऐसे में कई ऐसे लोग भी है जो चाहते हैं कि आने वाले साल में उन्हें सरकार से नौकरी मिले तो कई चाहता है कि पूरे विश्व में भारत का डंका बजे.
नए साल की मस्ती में पूरा देश डूब गया है. हर जगह जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. समाज का हर एक तबका नए साल का स्वागत कर रहा है और खुशी-खुशी पुराने साल को विदा कर रहा है. आने वाला साल खुशी भरा रहे. यही सभी की कामना भी है. ऐसे में पार्कों में भीड़ देखने को मिल रही है. समाज का हर एक तबका पार्क पहुंच रहा है और मस्ती कर रहा है.
ऐसे में हजारीबाग के दो पार्क झील कैफिटेरिया और शहीद निर्मल महतो पार्क में भीड़ देखने को मिल रही है. लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंच रहे हैं और खुशियां मना रहे हैं. वहीं बच्चे ठंड की सर्दी का मजा ले रहे हैं साथ ही साथ नए साल की स्वागत भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- New Year 2020: जश्न में डूबे लौहनगरी के लोग
ऐसे में हजारीबाग में कई ऐसे लोग चाहते हैं कि नए साल में हेमंत सरकार उनके लिए नौकरी भरी सौगात लेकर आएं ताकि उन लोगों का नौकरी हो और वह समाज में खुद को स्थापित कर सके, तो कई को नरेंद्र मोदी से उम्मीद है कि वह कुछ ऐसा करें कि हमारा देश विश्व गुरु बन जाए. ऐसे में महिलाएं भी हैं जो कहती हैं कि 2019 तो हमने बिता लिया, लेकिन 2020 हमारे जीवन में कुछ ऐसा हो कि हम जीवन भर याद रखें.