हजारीबाग: वर्ष 2021 आज से शुरू हो गया. हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि आने वाला साल खुशी और उमंग लेकर आए. ऐसे में हजारीबाग में विभिन्न देवालय में लोग पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं और यही आशीर्वाद मांग रहे हैं कि आने वाला साल सुख समृद्धि वाला हो. वहीं, कई ऐसे हैं जो नये साल कि शुरुआत दान दक्षिणा से कर रहे हैं.
हजारीबागवासी नए साल को पूजा-पाठ और दान-दक्षिणा कर के मना रहे हैं. हजारीबाग के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही हिंदू धर्मावलंबी पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं. कोई अपने परिवार के साथ तो कोई बच्चों के साथ पहुंच रहा है. सब ऊपर वाले से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि नया साल सुख समृद्धि लेकर आए तो दूसरी ओर कई ऐसे भी हैं जो भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कोरोना महामारी से जल्द से जल्द समाज को मुक्ति मिले.
ये भी पढ़ें: नववर्ष को लेकर बाबा मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, देश-दुनिया की खुशहाली की लोगों ने की कामना
वहीं, हजारीबाग में कई लोग दान-दक्षिणा के साथ भी नव वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं. हजारीबाग के रहने वाले रमेश चंद्र प्रसाद ने गरीबों को कंबल दान कर अपने दिनचर्या की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि वो महज 5 कंबल ही गरीबों को बांटे हैं, लेकिन इसके जरिए वो लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जिस व्यक्ति के पास जितना सामर्थ्य है उस हिसाब से निस्सहाय गरीब को मदद करें.