ETV Bharat / city

30 करोड़ की लागत से बनेगा हजारीबाग नगर निगम का नया भवन, प्रारूप पर चर्चा - हजारीबाग नगर निगम का नया भवन की खबर

हजारीबाग नगर निगम के नए भवन निर्माण के लिए तैयारी शुरू हो गई है. 7 मंजिला भवन बनाया जाएगा, जिसे बनाने में लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे लेकर बैठक संपन्न हो चुकी है.

new building will built of municipal corporation in hazaribag
हजारीबाग नगर निगम का नया भवन
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 2:24 PM IST

हजारीबाग: नगर निगम का नया भवन डिस्ट्रिक्ट मोड़ के पास बनने जा रहा है. निगम अत्याधुनिक भवन के निर्माण को लेकर उत्साहित है. निर्माण को लेकर कंसलटेंट कंपनी ने तैयार नक्शे को मीटिंग के दौरान प्रस्तुत भी किया. जुडको ने नए प्रशासनिक भवन का डीपीआर तैयार करने के लिए मास एंड वायड को परामर्शी नियुक्त किया है. कंपनी के प्रतिनिधियों ने सूचना भवन में आयोजित बैठक में भवन का खाका सबके सामने रखा, जिसके बाद महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त और पार्षदों ने भवन के डिजाइन को लेकर सहमति दे दी है.

देखें पूरी खबर

भवन में सभी सुविधाएं

कंसलटेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह भवन G +7 का होगा. इस भवन में सारी प्राथमिक सुविधाएं होंगी. भवन में बैंक, प्रज्ञा केंद्र और नक्शा शाखा अलग-अलग तल में होगा. सबसे ऊपर तल में बोर्ड मीटिंग के लिए हॉल बनाया जाएगा. महापौर, उपमहापौर और नगर आयुक्त के लिए अत्याधुनिक चेंबर तैयार रहेगा. भवन में लिफ्ट और अग्निशमन की व्यापक व्यवस्था की जाएगी. कैंपस के अंदर 40 मोटरसाइकिल के अलावा कई चार पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था होगी. भवन सुंदर लगे इसे देखते हुए फुआरा और बागवानी की भी व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़े- रांची के स्वास्थ्य मुख्यालय में वैक्सीन पहुंची, मेन गेट को किया बंद

भवन बनने में लगेगा 24 महीने
आगे के 10 साल को देखते हुए भवन को बनाया जा रहा है. वर्तमान समय में पार्षदों की संख्या को देखते हुए भविष्य में 100 से अधिक जनप्रतिनिधि वहां बैठ सकेंगे. भवन बनाने में 18 से 24 महीने का समय लगेगा.

हजारीबाग: नगर निगम का नया भवन डिस्ट्रिक्ट मोड़ के पास बनने जा रहा है. निगम अत्याधुनिक भवन के निर्माण को लेकर उत्साहित है. निर्माण को लेकर कंसलटेंट कंपनी ने तैयार नक्शे को मीटिंग के दौरान प्रस्तुत भी किया. जुडको ने नए प्रशासनिक भवन का डीपीआर तैयार करने के लिए मास एंड वायड को परामर्शी नियुक्त किया है. कंपनी के प्रतिनिधियों ने सूचना भवन में आयोजित बैठक में भवन का खाका सबके सामने रखा, जिसके बाद महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त और पार्षदों ने भवन के डिजाइन को लेकर सहमति दे दी है.

देखें पूरी खबर

भवन में सभी सुविधाएं

कंसलटेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह भवन G +7 का होगा. इस भवन में सारी प्राथमिक सुविधाएं होंगी. भवन में बैंक, प्रज्ञा केंद्र और नक्शा शाखा अलग-अलग तल में होगा. सबसे ऊपर तल में बोर्ड मीटिंग के लिए हॉल बनाया जाएगा. महापौर, उपमहापौर और नगर आयुक्त के लिए अत्याधुनिक चेंबर तैयार रहेगा. भवन में लिफ्ट और अग्निशमन की व्यापक व्यवस्था की जाएगी. कैंपस के अंदर 40 मोटरसाइकिल के अलावा कई चार पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था होगी. भवन सुंदर लगे इसे देखते हुए फुआरा और बागवानी की भी व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़े- रांची के स्वास्थ्य मुख्यालय में वैक्सीन पहुंची, मेन गेट को किया बंद

भवन बनने में लगेगा 24 महीने
आगे के 10 साल को देखते हुए भवन को बनाया जा रहा है. वर्तमान समय में पार्षदों की संख्या को देखते हुए भविष्य में 100 से अधिक जनप्रतिनिधि वहां बैठ सकेंगे. भवन बनाने में 18 से 24 महीने का समय लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.