ETV Bharat / city

नमो चलंत भोजनालय की शुरूआत, हर दिन 5000 लोगों को खाना खिलाना लक्ष्य

सदर विधायक मनीष जायसवाल अब अपने विधानसभा क्षेत्र में नमो चलंत भोजनालय की शुरुआत किया है. इसके पहले से विधायक अपने कार्यालय में ही नमो आहार केंद्र चला रहे हैं. एक कदम आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अब 8 गाड़ी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुरू किया है.

namoh chalant bhojnalay in hazaribag
नमो चलंत भोजनालय
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 6:26 PM IST

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जयसवाल अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए नमो चलंत भोजनालय की शुरुआत की है. इसके लिए 8 गाड़ी पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

विधायक ने इस कड़ी में दारू प्रखंड के बढ़वार गांव से खिचड़ी परोस कर नमो चलंत भोजनालय की शुरुआत की है. विधायक का मानना है कि सरकार और विभिन्न संगठनों पर्याप्त खाना गरीबों तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन पैसे की कमी के कारण इंधन का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं. इसे देखते हुए हम लोगों ने यह ठाना है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर एक व्यक्ति जो जरूरतमंद है उसे खाना खिलाया जाए.

जल्द ही बरही और बरकट्ठा में होगी शुरूआत

उनका यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में हम कोशिश कर रहे हैं कि बरही, बरकट्ठा में भी इस तरह की चलंत भोजनालय की शुरुआत की जाए, ताकि वहां के लोगों को भी खाना मिल सके. विधायक मनीष जायसवाल का कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण लोग पैसे नहीं कमा पा रहे हैं. इस कारण वे पौष्टिक खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. इसे देखते हुए हम लोगों ने भोजनालय की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: साहिबगंज पोर्ट पर लॉक है कामकाज, मजदूरों का ऐसे ख्याल रख रही है कंपनी

उनका यह भी दावा है कि एक दिन में लगभग 5000 लोगों को खाना इस नमो चलंत भोजनाल से खिलाया जा रहा है. आज के समय में सबसे बड़ी परेशानी लोगों को खाने की है. ऐसे में सदर विधायक मनीष जायसवाल का चलाया जा रहा नमो चलंत भोजनालय गरीब लोगों के लिए राहत देगी.

हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जयसवाल अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए नमो चलंत भोजनालय की शुरुआत की है. इसके लिए 8 गाड़ी पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

विधायक ने इस कड़ी में दारू प्रखंड के बढ़वार गांव से खिचड़ी परोस कर नमो चलंत भोजनालय की शुरुआत की है. विधायक का मानना है कि सरकार और विभिन्न संगठनों पर्याप्त खाना गरीबों तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन पैसे की कमी के कारण इंधन का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं. इसे देखते हुए हम लोगों ने यह ठाना है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर एक व्यक्ति जो जरूरतमंद है उसे खाना खिलाया जाए.

जल्द ही बरही और बरकट्ठा में होगी शुरूआत

उनका यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में हम कोशिश कर रहे हैं कि बरही, बरकट्ठा में भी इस तरह की चलंत भोजनालय की शुरुआत की जाए, ताकि वहां के लोगों को भी खाना मिल सके. विधायक मनीष जायसवाल का कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण लोग पैसे नहीं कमा पा रहे हैं. इस कारण वे पौष्टिक खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. इसे देखते हुए हम लोगों ने भोजनालय की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: साहिबगंज पोर्ट पर लॉक है कामकाज, मजदूरों का ऐसे ख्याल रख रही है कंपनी

उनका यह भी दावा है कि एक दिन में लगभग 5000 लोगों को खाना इस नमो चलंत भोजनाल से खिलाया जा रहा है. आज के समय में सबसे बड़ी परेशानी लोगों को खाने की है. ऐसे में सदर विधायक मनीष जायसवाल का चलाया जा रहा नमो चलंत भोजनालय गरीब लोगों के लिए राहत देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.