ETV Bharat / city

Mushroom Cultivation in Hazaribag: मशरूम से मिला नया आयाम, उच्च शिक्षा की ललक ने दिखाई खेती की राह - कृषि क्षेत्र में उद्यमिता

हजारीबाग में मशरूम की खेती से छात्राएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. मशरूम की खेती से नया आयाम मिला. अब ये छात्राएं अपने सपनों को परवाज दे रही हैं. पढ़िए, स्वावलंबी छात्राओं की कहानी बताती ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट.

mushroom-cultivation-in-hazaribag-girls-earning-money-along-with-studies
हजारीबाग में मशरूम की खेती
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 8:47 PM IST

हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को खेती में नई तकनीक अपनाने और आत्मनिर्भर बनाने का जिक्र अपने भाषणों में लगातार करते हैं. इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में उद्यमिता को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न तरह की योजनाओं पर काम कर रही है. कई राज्य सरकारें किसानों और बेरोजगारों को इसके लिए अनुदान भी प्रदान कर रही हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि स्कूल की बच्चियां अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने, कोचिंग जाने और प्रतियोगिता परीक्षा की फीस भरने के लिए मशरूम की खेती कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- Mushroom Cultivation in Hazaribag: स्वरोजगार से महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो इस इंतजार में रहते हैं कि सरकार उनकी मदद के लिए पहल करेगी और उस मदद से वो अपना जीवन संवारेंगे. लेकिन उन लोगों को हजारीबाग के सुदूरवर्ती मरहंद गांव की छात्राएं सीख दे रही हैं कि आप अपने सपनों को साकार करने के लिए खुद से भी मेहनत करें. मरहंद हजारीबाग के पिछड़े गांव में से एक है. इस गांव की 8 स्कूल की छात्राओं ने किशोरी समूह बनाया जो मशरूम की खेती करती हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

मशरूम की खेती के लिए इन्हें HDFC Bank के द्वारा चलाया जा रहा परिवर्तन कार्यक्रम से जोड़ा गया है. इस कार्यक्रम के तहत इन्हें ट्रेनिंग दी गयी. प्रशिक्षण पाने के बाद छात्राओं ने मशरूम की खेती करना शुरू किया. आज वो उन्नत किस्म की ऑर्गेनिक मशरूम की खेती कर रही हैं और इससे आमदनी भी प्राप्त कर रही हैं.

mushroom cultivation in Hazaribag girls earning money along with studies
मशरूम की खेती में जुटी छात्राएं
मशरूम की खेती करने के पीछे का कारण भी बेहद दिलचस्प है. छात्राएं चाहती हैं कि वह सरकारी नौकरी करें. सरकारी नौकरी करने के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता होगी और उच्च शिक्षा पाने के लिए पैसे की दरकार होती है. ऐसे में माता-पिता पर वो बोझ ना बनें तो उन लोगों ने सोचा कि क्यों ना काम किया जाए और उसी पैसों से पढ़ाई की जाए. कई छात्राओं के पिता मजदूर हैं तो पैसे की भी कमी है. मां अनपढ़ है तो वह पढ़ा नहीं सकतीं. ऐसे में कोचिंग जाना और वहां से ज्ञान प्राप्त करना ही एकमात्र उपाय है. जिसके लिए पैसों की जरूरत है. जिसके लिए उन्होंने मशरूम की खेती को चुना.

इसे भी पढ़ें- आत्मनिर्भर होती बेटियांः बटन मशरूम का उत्पादन कर छात्राओं ने पेश की मिसाल

अपने पढ़ने की ललक की वजह से इन छात्राओं ने कोचिंग का पैसा निकालने के लिए मशरूम की खेती में जुट गयीं. छात्राएं कहती हैं कि इस व्यवसाय में समय कम लगता है और सालभर इसकी मांग रहती है. पिछले साल उन्होंने लगभग 100 किलो मशरूम बेचा था, उन पैसों को छात्राओं ने अपनी पढ़ाई में खर्च किया. कुछ पैसा जमा करके रखा, उससे उनकी पूंजी बनी और इस साल भी वो मशरूम की खेती कर रही हैं.

mushroom cultivation in Hazaribag girls earning money along with studies
बटन मशरूम के साथ स्कूली छात्राएं

इनमें से कई ऐसी छात्राएं हैं, जो शिक्षक बनना चाहती हैं तो कोई पुलिस ऑफिसर. परिवर्तन कार्यक्रम इनके जीवन में परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहा है. इस कार्यक्रम के संयोजक कहते हैं कि लगभग सुदूरवर्ती गांव की 200 छात्राओं को इस योजना से जोड़ा गया है. उद्देश्य यही रहता है कि वैसे छात्राओं को जोड़ा जाए जो भविष्य में पढ़ाई करना चाहती हैं. ताकि मशरूम बेचकर कमाया हुआ पैसा वो अपनी पढ़ाई में खर्च कर सके. ऐसे में यह किशोरी ग्रुप बेहद अच्छा काम कर रही हैं. सबसे अच्छी बात है कि इससे इनका शैक्षणिक स्तर भी बढ़ा है.

हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को खेती में नई तकनीक अपनाने और आत्मनिर्भर बनाने का जिक्र अपने भाषणों में लगातार करते हैं. इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में उद्यमिता को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न तरह की योजनाओं पर काम कर रही है. कई राज्य सरकारें किसानों और बेरोजगारों को इसके लिए अनुदान भी प्रदान कर रही हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि स्कूल की बच्चियां अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने, कोचिंग जाने और प्रतियोगिता परीक्षा की फीस भरने के लिए मशरूम की खेती कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें- Mushroom Cultivation in Hazaribag: स्वरोजगार से महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो इस इंतजार में रहते हैं कि सरकार उनकी मदद के लिए पहल करेगी और उस मदद से वो अपना जीवन संवारेंगे. लेकिन उन लोगों को हजारीबाग के सुदूरवर्ती मरहंद गांव की छात्राएं सीख दे रही हैं कि आप अपने सपनों को साकार करने के लिए खुद से भी मेहनत करें. मरहंद हजारीबाग के पिछड़े गांव में से एक है. इस गांव की 8 स्कूल की छात्राओं ने किशोरी समूह बनाया जो मशरूम की खेती करती हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

मशरूम की खेती के लिए इन्हें HDFC Bank के द्वारा चलाया जा रहा परिवर्तन कार्यक्रम से जोड़ा गया है. इस कार्यक्रम के तहत इन्हें ट्रेनिंग दी गयी. प्रशिक्षण पाने के बाद छात्राओं ने मशरूम की खेती करना शुरू किया. आज वो उन्नत किस्म की ऑर्गेनिक मशरूम की खेती कर रही हैं और इससे आमदनी भी प्राप्त कर रही हैं.

mushroom cultivation in Hazaribag girls earning money along with studies
मशरूम की खेती में जुटी छात्राएं
मशरूम की खेती करने के पीछे का कारण भी बेहद दिलचस्प है. छात्राएं चाहती हैं कि वह सरकारी नौकरी करें. सरकारी नौकरी करने के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता होगी और उच्च शिक्षा पाने के लिए पैसे की दरकार होती है. ऐसे में माता-पिता पर वो बोझ ना बनें तो उन लोगों ने सोचा कि क्यों ना काम किया जाए और उसी पैसों से पढ़ाई की जाए. कई छात्राओं के पिता मजदूर हैं तो पैसे की भी कमी है. मां अनपढ़ है तो वह पढ़ा नहीं सकतीं. ऐसे में कोचिंग जाना और वहां से ज्ञान प्राप्त करना ही एकमात्र उपाय है. जिसके लिए पैसों की जरूरत है. जिसके लिए उन्होंने मशरूम की खेती को चुना.

इसे भी पढ़ें- आत्मनिर्भर होती बेटियांः बटन मशरूम का उत्पादन कर छात्राओं ने पेश की मिसाल

अपने पढ़ने की ललक की वजह से इन छात्राओं ने कोचिंग का पैसा निकालने के लिए मशरूम की खेती में जुट गयीं. छात्राएं कहती हैं कि इस व्यवसाय में समय कम लगता है और सालभर इसकी मांग रहती है. पिछले साल उन्होंने लगभग 100 किलो मशरूम बेचा था, उन पैसों को छात्राओं ने अपनी पढ़ाई में खर्च किया. कुछ पैसा जमा करके रखा, उससे उनकी पूंजी बनी और इस साल भी वो मशरूम की खेती कर रही हैं.

mushroom cultivation in Hazaribag girls earning money along with studies
बटन मशरूम के साथ स्कूली छात्राएं

इनमें से कई ऐसी छात्राएं हैं, जो शिक्षक बनना चाहती हैं तो कोई पुलिस ऑफिसर. परिवर्तन कार्यक्रम इनके जीवन में परिवर्तन लाने की कोशिश कर रहा है. इस कार्यक्रम के संयोजक कहते हैं कि लगभग सुदूरवर्ती गांव की 200 छात्राओं को इस योजना से जोड़ा गया है. उद्देश्य यही रहता है कि वैसे छात्राओं को जोड़ा जाए जो भविष्य में पढ़ाई करना चाहती हैं. ताकि मशरूम बेचकर कमाया हुआ पैसा वो अपनी पढ़ाई में खर्च कर सके. ऐसे में यह किशोरी ग्रुप बेहद अच्छा काम कर रही हैं. सबसे अच्छी बात है कि इससे इनका शैक्षणिक स्तर भी बढ़ा है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.