हजारीबाग: जिले में बरसात के मौसम में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि बारिश आने के पहले नगर निगम ने अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. नगर निगम का दावा है कि इस साल लोगों को बारिश से परेशानी नहीं होगी.
देर से ही सही केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. झारखंड में मानसून आने के पहले हजारीबाग नगर निगम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. शहर के सभी ड्रेनेज सिस्टम को साफ किया जा रहा है, जिससे बरसात में जल जमाव ना हो. हालांकि यह दावे कितने खरे उतरेंगे यह बरसात आने के बाद ही पता चलेगा.
हजारीबाग नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की ने बताया कि सभी सफाई कर्मी नालियों की सफाई और कचरे की सफाई में लगे हुए हैं. बरसात से पहले सभी गली और नाली को साफ कर दिया जाएगा. इस बाबत हजारीबाग नगर निगम में 10-10 सफाई कर्मियों का समूह बनाया गया है. जो शहर के विभिन्न वार्ड के नालियों की सफाई करेगा.
उन्होंने ने कहा कि पिछली बार जैसी गलती इस बार नहीं होगी. इस बार सबसे पहले नालियों को साफ कराया जाएगा. ताकि किसी भी तरह की परेशानी नगर निगम के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ना हो. यह प्रक्रिया पूरी बरसात चलेगी.