हजारीबागः जिले के कन्हरी पहाड़ के निकट ब्राम्बे हाउस मे नगर निगम अवैध कब्जा को लेकर बड़ा अभियान चलाया. लगभग 900 से अधिक क्वार्टर ब्राम्बे हाउस में बनाया गया है. जहां सफाई कर्मियों की रहने के लिए व्यवस्था की गई थी, लेकिन यहां के आधे से भी अधिक भवनों पर अवैध कब्जा लोगों ने जमा लिया है. इसके साथ ही साथ यहां अवैध कार्य भी पिछले कई दिनों से चल रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए अभियान चलाया गया.
वहीं, क्वार्टरों में कई लोगों ने दुकान और पार्लर भी खोल रखा है. ऐसे में हजारीबाग की नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की ने इशारों-इशारों में कहा कि पार्लर के नाम पर यहां गलत काम भी हो रहा था. ऐसे में पार्लर और दुकान को सील किया गया है. कई घरों में शराब का अवैध कारोबार भी चल रहा था उन लोगों के खिलाफ भी निगम ने कार्रवाई करने की बात कही है. विगत दिनों इसी कॉलोनी में प्रतिबंधित मांस के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इस खबर के आने के बाद ब्राम्बे हाउस में अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है.
ये भी पढ़ें- और पढ़ें- एक सीट पर शिबू सोरेन तो दूसरी पर दीपक प्रकाश की जीत तय- हरिनारायण सिंह
इस दौरान हजारीबाग नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की ने नगर आयुक्त पर सवाल करते हुए बताया कि पिछले 1 सप्ताह से ब्राम्बे हाउस में रहने वाले लोगों की जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन अधिकारी किसे आवास आवंटित किए है उसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं. जिस कारण भी परेशानी हो रही है. अब यह देखने वाली बात होगी कि ब्राम्बे हाउस में अवैध कब्जे को लेकर नगर निगम क्या कार्रवाई करती है, क्योंकि अवैध कब्जे के पीछे यहां कई गोरखधंधे चल रहे हैं. जिसे कई लोगों का संरक्षण भी प्राप्त है.