हजारीबागः सांसद जयंत सिन्हा हमेशा कुछ ऐसा करते हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं. सदन में जहां वे गंभीर मुद्दा उठाते हैं तो अपने संसदीय क्षेत्र आने के बाद लोगों से मुलाकात करते हैं. अगर समय बचे तो छात्र-छात्रों से बातचीत करने के साथ साथ बेहतर सुझाव देते हैं. बुधवार को सांसद जयंत सिन्हा हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे, जहां टीचर की भूमिका में दिखे. यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया और उनके द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये.
यह भी पढ़ेंःशिक्षक की भूमिका में दिखे हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों को दिए टिप्स
राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले सांसद जयंत सिन्हा बुधवार को शिक्षक के रूप में हजारीबाग में दिखे. जयंत सिन्हा ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया और छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान छात्रों ने कई सवाल संविधान से जुड़े थे जिसका जयंत सिन्हा ने सहज तरीके से जवाब दिया. इस दौरान तुष्टीकरण, धर्म, राजनीति, चेयर पर्सन और चेयरमैन सहित कई सवाल जयंत सिन्हा से किये गये.
आमतौर पर जब भी जयंत सिन्हा हजारीबाग में रहते हैं तो आम जनता से मुलाकात कर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. लेकिन इस बार जयंत सिन्हा छात्र छात्राओं के बीच पहुंचे. जयंत सिन्हा ने कहा कि मुझे छात्रों से बात करने में काफी आनंद आता है. क्योंकि यही छात्र देश का भविष्य हैं. इनके सवाल पूछने से पढ़ने के प्रति और प्रेरित होते हैं. जयंत सिन्हा का झुकाव शिक्षा की ओर शुरू से रहा है. हावर्ड यूनिवर्सिटी से लेकर देश कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है. ऐसे में जयंत सिन्हा को जब भी फुर्सत मिलता है तो वह छात्रों के बीच जरूर पहुंचते हैं.