बड़कागांव, हजारीबाग: जिले के बड़कागांव के टंडवा रोड स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट में 2 महिलाओं को भीड़ ने महिलाओं के गले से गहना चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया. छठ घाट पर मौजूद भीड़ ने दोनों महिलाओं के साथ मारपीट की कोशिश की. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही दोनों महिलाओं को भीड़ का कोपभाजन भी बनना पड़ा.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया अर्घ्य, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
समय पर लोगों की सूझबूझ से दोनों महिलाओं को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया. इन दोनों महिलाओं पर छठ घाट में महिलाओं के गले से गहने चुराने का आरोप लगाया गया. देखते ही देखते छठ घाट में अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो शायद मॉब लिंचिंग की घटना भी घट सकती थी. समय पर पुलिस ने पहुंच कर किसी अनहोनी होने से बचा लिया.