हजारीबाग: लॉकडाउन के दौरान लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या आ रही है. इसे देखते हुए गरीब और असहाय लोगों के बीच सरकारी और निजी स्तर पर मदद की जा रही है. इसी कड़ी में बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर अकेला ने ऑनलाइन राशनकार्डधारियों के बीच चावल का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा और पीडीएस दुकानदार को चेतावनी देते हुए निर्धारित वजन से कम राशन न देने की हिदायत दी.
बता दें कि जिले के बरही स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान विक्रता बलदेव प्रसाद गुप्ता की दुकान में ऑनलाइन राशनकार्डधारियों के बीच विधायक उमाशंकर अकेला ने 10-10 किलो चावल का वितरण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किय गया. मौके पर विधायक ने डीलर को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित वजन से कम राशन देने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कार्डधारियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और कहा कि बाइक से निकलने पर हेलमेट पहनकर ही निकलें.
ये भी पढ़ें- बंगलुरु से यात्रियों को लेकर हटिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की गई स्क्रीनिंग
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. इकबाल रजा, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, कुणाल कतरियार, अमित जायसवाल, नुनु केशरी, रंजीत निषाद, प्रमोद सिंह, कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह सहित कई कार्डधारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.