ETV Bharat / city

हजारीबाग में विधायक ने अपने खर्च से मजदूरों को भेजा उत्तर प्रदेश, रामगढ़ से घर के लिए निकल पड़े थे पैदल

हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले प्रवासी मजदूरों को अपने घर से घर भेजने का कार्य किया है. ये मजदूर रामगढ़ में ईट-भट्ठे में काम किया करते थे. लॉकडाउन होने के कारण रामगढ़ से उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पैदल ही निकल पड़े थे.

MLA in Hazaribagh sent laborers in Uttar Pradesh at his own expense
विधायक ने अपने खर्च से मजदूरों को भेजा उत्तर प्रदेश
author img

By

Published : May 3, 2020, 6:14 PM IST

हजारीबाग: इन दिनों पूरे देशभर में ऐसे कई मजदूर हैं, जो अपने घर से दूर मजदूरी करने के लिए गए थे, लेकिन वे लॉकडाउन में वहां फंस गए हैं. अब मजदूर अपने घर जाने को लेकर बेकरार हैं. ऐसे में 17 मजदूर रामगढ़ से पैदल उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के लिए निकल पड़े. हजारीबाग पहुंचे तो उन्हें कुछ लोगों ने सदर विधायक मनीष जायसवाल के पास भेज दिया. विधायक मनीष जयसवाल ने उन लोगों को अपने खर्च से गाड़ी से घर भेजने का काम किया है. मजदूरों का कहना था कि रामगढ़ में खाने की दिक्कत हो रही थी. रहने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

देखें पूरी खबर

सहायता नहीं मिलने के कारण पैदल ही जाने को मजबूर हो गए. ऐसे में सदर विधायक के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि हमें किसी भी तरह घर भेज दें. जिला प्रशासन से विधायक को मदद नहीं मिली और न ही जाने के लिए कोई पास. ऐसे में उन्होंने अपने ही खर्च से उन्हें घर भेज दिया है. विधायक का कहना है कि भारत सरकार के निर्देश के आलोक पर उन्होंने ऐसा किया है. अब वे अपने घर पहुंचेंगे. उनका यह भी कहना है कि गाड़ी उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंचाएगी और फिर वहां से कुछ प्रयास किया जाएगा, ताकि वह घर पहुंच सकें. उनका यह भी कहना है कि वह उत्तर प्रदेश के स्थानीय विधायक से भी संपर्क साधने का प्रयास करेंगे, ताकि उन्हें सीमा से घर तक पहुंचाया जा सके.

हजारीबाग: इन दिनों पूरे देशभर में ऐसे कई मजदूर हैं, जो अपने घर से दूर मजदूरी करने के लिए गए थे, लेकिन वे लॉकडाउन में वहां फंस गए हैं. अब मजदूर अपने घर जाने को लेकर बेकरार हैं. ऐसे में 17 मजदूर रामगढ़ से पैदल उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के लिए निकल पड़े. हजारीबाग पहुंचे तो उन्हें कुछ लोगों ने सदर विधायक मनीष जायसवाल के पास भेज दिया. विधायक मनीष जयसवाल ने उन लोगों को अपने खर्च से गाड़ी से घर भेजने का काम किया है. मजदूरों का कहना था कि रामगढ़ में खाने की दिक्कत हो रही थी. रहने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

देखें पूरी खबर

सहायता नहीं मिलने के कारण पैदल ही जाने को मजबूर हो गए. ऐसे में सदर विधायक के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि हमें किसी भी तरह घर भेज दें. जिला प्रशासन से विधायक को मदद नहीं मिली और न ही जाने के लिए कोई पास. ऐसे में उन्होंने अपने ही खर्च से उन्हें घर भेज दिया है. विधायक का कहना है कि भारत सरकार के निर्देश के आलोक पर उन्होंने ऐसा किया है. अब वे अपने घर पहुंचेंगे. उनका यह भी कहना है कि गाड़ी उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंचाएगी और फिर वहां से कुछ प्रयास किया जाएगा, ताकि वह घर पहुंच सकें. उनका यह भी कहना है कि वह उत्तर प्रदेश के स्थानीय विधायक से भी संपर्क साधने का प्रयास करेंगे, ताकि उन्हें सीमा से घर तक पहुंचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.