हजारीबाग: हजारीबाग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. एक ओर जहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए इंजेक्शन रेमडेसिविर की किल्लत हो रही है. ऐसे में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की किल्लत न हो इसी को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक फंड से 15 लाख रुपए जिला प्रशासन को दिए हैं.
विधायक ने की मदद
कोरोना के इस दौर में जान बचाना बेहद जरूरी हो गया है. झारखंड में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने जिला प्रशासन को मदद देते हुए विधायक फंड से 15 लाख दिए जिसमें 10 लाख ऑक्सीजन के लिए और 5 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दिए हैं.
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि निजी अस्पतालों से ऑक्सीजन, ऑक्सीजन रेगुलेटर और जरूरी इंजेक्शन रेमडेसिविर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मदद का फैसला किया है. विधायक ने इसके लिए हजारीबाग जिले के उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर ये मदद करने की बात कही है.