हजारीबागः जिले के बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के आरोप लग रहे हैं. एक तस्वीर में वह मीटिंग के दौरान सैकड़ों लोगों के साथ दिख रही हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस के नियम का भी पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में विधायक अंबा प्रसाद पर सवाल उठना भी शुरू हो गया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये तस्वीर कब की है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बुधवार को 49 कोरोना मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या पहुंची 775
कहा जा रहा है कि रविवार को केरेडारी के पांडू में विधायक अंबा प्रसाद पहुंची थी और ग्रामीणों के द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा ली थी. जहां एनटीपीसी कन्वेयर बेल्ट बनाए जा रहे है जिसका काम शुरू किया गया है, लिहाजा ग्रामीणों की जमीन से जुड़े मामले की शिकायत थी. उसी शिकायत के बाद विधायक अंबा प्रसाद पांडू में ग्रामीणों के साथ बैठक की थी और बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग टूटता हुआ नजर आया है.
लोगों का कहना है कि जब विधायक ही सोशल डिसेटेंसिंग का पालन नही करेंगी तो आम लोग क्या करेंगे. जबकी इस समय पूरे देश में कोरना वायरस का संक्रमण फैलता ही जा रहा है. जिसका एक मात्र उपाय एहतियात बरतना ही है.