हजारीबाग: चुनाव शांति और सफलता से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक किया और उन्हें कई आदेश निर्गत किए. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों से फीडबैक भी लिया गया.
बैठक के दौरान एसडीओ मेघा भरद्वाज ने बीएलओ की जल्द से जल्द नाम देने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बीएलओ अपने बूथ में जब जाए तो यह भी ख्याल रखें कि मतदाताओं का नाम छूट गया है. अगर ऐसे नाम पता चलता है तो उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम भी करें. इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों को कहा गया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो.
ये भी देखें- लौह पुरुष को PM मोदी का नमन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दी पटेल को श्रद्धांजलि
एसडीओ मेघा भारद्वाज ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार जो भी पॉलिटिकल कार्यक्रम किया जाएगा उसका परमिशन 48 घंटे पहले ऑनलाइन के जरिए लिया जाएगा. जो भी पॉलीटिकल पार्टी ऑनलाइन आवेदन नहीं देंगे, उन्हें कार्यक्रम करने का आदेश नहीं दिया जाएगा. पॉलिटिकल पार्टियों को जानकारी दिया गया है कि वह जब भी अपने बीएलओ को नियुक्त करेंगे तो उन्हें टोल फ्री नंबर 1950 की भी जानकारी देंगे. 1950 टोल फ्री नंबर के जरिए कोई भी मतदाता चुनाव की जानकारी प्राप्त कर सकता है.
जहां एक और प्रशासन की तैयारी चल रही है तो दूसरी और पॉलिटिकल पार्टियां भी अपने स्तर पर तैयारी भी कर रही है. अब इंतजार है तो निर्वाचन आयोग का जब वह चुनाव की तारीख का ऐलान करेंगे.