हजारीबाग: तीन सदस्यीय नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम आज (20 सितंबर) शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल निरीक्षण करने के लिए पहुंची. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी वार्ड का बारी-बारी से निरीक्षण किया और मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और पदाधिकारियों से भी कई जानकारी ली गई. प्रत्येक वार्ड में कितने बेड हैं और कितने मरीजों का इलाज चल रहा है, इसकी भी जानकारी ली गई. जांच के दौरान अस्पताल में मौजूद नर्स और वार्ड ब्वॉय के बारे में भी जानकारी ली गई.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: MCI की टीम पहुंची हजारीबाग, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का किया निरीक्षण
चौथी बार जांच करने पहुंची टीम
बता दें कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज सत्र 2019-20 में एमबीबीएस कोर्स के लिए 100 सीट पर नामांकन लिया गया था और उसके बाद नेशनल मेडिकल काउंसिल ने आधारभूत संरचना में कमी होने की बात कह कर आगे की नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. वही नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा फैकल्टी और लैब की सुविधा नहीं होने की बात भी पिछली जांच के दौरान कही गई थी. इस मामले को लेकर अब तक नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम चौथी बार जांच करने हजारीबाग पहुंची है.
सुविधाओं की कमी के कारण लगी थी रोक
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2019 में 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई थी. लेकिन मेडिकल कॉलेज के लिए निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने पर 2020-21 के सत्र में सेकंड बैच का दाखिला लेने की अनुमति नेशनल मेडिकल काउंसिल ने नहीं दी थी. यह स्थिति अब भी कायम है. ऐसे में अगर नेशनल मेडिकल काउंसिल अनुमति नहीं देगी तो एक बार फिर तीसरे सत्र के एडमिशन लेने से छात्र वंचित हो जाएंगे.