हजारीबाग: उग्रवादियों ने एक बार फिर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. टीपीसी के उग्रवादियों ने 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. जिसमें तीन हाइवा और तीन लोडर शामिल हैं. कुल मिलाकर लगभग 3 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान इस घटना में हुआ है.
10-12 की संख्या में थे उग्रवादी
घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र में ऑपरेशन तेज कर दिया है. पहली जानकारी मिली है कि उग्रवादियों ने 10 दिन पहले यहां लेवी को लेकर पर्चा छोड़ा था. जिस पर विशेष कार्रवाई नहीं हुई तो उग्रवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड के सभी थानों के मैन पावर की मांगी गई जानकारी, पुलिस मुख्यालय करेगा मंथन
उग्रवादियों ने छोड़ा पर्चा
उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा है. जिस पर लेवी की रकम पहुंचाने की बात लिखी है. नहीं तो कोयला लोडिंग बंद करने की धमकी दी गई है. निशान जी के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है और पर्ची में अपना मोबाइल नंबर भी छोड़ा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अभियान भी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें- डिरेल हुई मालगाड़ी की एक बोगी, लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन घंटों रहा बाधित
पुलिस कर रही जांच
कटकमसांडी थाना प्रभारी ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में टीपीसी के उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि चतरा से आए उग्रवादी कटकमसांडी में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. क्योंकि इसे सीमावर्ती क्षेत्र के रूप में देखा जाता है, अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.