हजारीबाग: बरही विद्युत सब स्टेशन से सटे बाराटांड अंबेडकर नगर के लिए 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था, जिसके बाद वहां के ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया और ट्रांसफार्मर नहीं लगने दिया गया था. बाद में बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने लोगों की समस्याएं सुनीं.
ये भी पढ़ें- हजारीबागः एनडीआरएफ की टीम कर रही शव की तलाश, नहाने के दौरान झील में डूबा था युवक
पिछले सात दिनों से अंधेरे में रह रहें हैं गांववासी
ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग विद्युत सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर से विगत कई सालों से बिजली ले रहे हैं इसलिए विद्युत सब स्टेशन में लगे ट्रांसफार्मर से ही उन्हें बिजली चाहिए. अपने गांव के लिए अलग से कोई भी ट्रांसफार्मर को नहीं लगने देंगे. पिछले सात दिनों से विद्युत विभाग की ओर से पूरे बाराटांड गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है जिसके कारण वे लोग अंधेरे में हैं. इसलिए वे अविलंब बिजली मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं.
क्या हुआ फैसला
सहायक विद्युत अभियंता सौरभ लिंडा ने ग्रामीणों से कहा कि नया ट्रांसफार्मर लगने दिया जाए. ट्रांसफार्मर लगने के बाद बाराटांड गांव में जिन लोगों ने अब तक बिजली कनेक्शन नहीं लिया हैं उन्हें भी पीएम सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाएगा, जिसमें बहुत कम खर्च में बिजली उपलब्ध हो जाएगी.
विधायक उमाशंकर अकेला ने सहायक विद्युत अभियंता और उपस्थित ग्रामीणों की बातों को सुना.विधायक ने कहा कि जो भी विधि सम्मत कार्य है उसे किया जाए, ताकि ग्रामीणों के बीच लाभ पहुंच सके. वहीं जल्द से जल्द विद्युत बहाल करने का आदेश सहायक विद्युत अभियंता को दिया.
इस मौके पर बरही विधानसभा विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, निजामुद्दीन अंसारी, इकबाल रजा, अमित जायसवाल सहित भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे.