हजारीबाग: शहर में मंगला जुलूस में जनसैलाब सड़कों पर उतरा और जय श्रीरम के घोष से पूरा हजारीबाग गूंज उठा. हजारीबाग में रामनवमी महापर्व का आगाज होली के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार हो जाता है. इसके बाद रामनवमी तक पड़ने वाले हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकालने की परंपरा रही है. इसी कड़ी में तीसरी मंगलवार को भी मंगला जुलूस धमधाम से निकाला गया. इस जुलूस में हजारों की संख्या में राम भक्तों सड़कों पर नजर आए.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में निकला दूसरा मंगला जुलूस, महिला राम भक्तों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
हजारीबाग में रामनवमी पर्व की धूम दिखने लगी है. जैसे जैसे पर्व नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे राम भक्तों में जोश भी बढ़ता जा रहा है. होली के बाद तीसरे मंगला जुलूस में राम भक्तों का जनसैलाब सड़कों पर उतर आया. इस जुलूस में हजारों की संख्या में युवक नाचते थिरकते दिखे. इस दौरान राम भक्तों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान जय श्री राम की घोष के साथ चौक चौराहे गूंज उठे. जुलूस निकालने के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सीसीटीवी कैमरे से पूरे जुलूस की मॉनिटरिंग की जा रही थी.
झारखंड सरकार ने जुलूस पर पहरा लगाया हुआ है. शाम के 6:00 बजे के बाद जुलूस निकलने की इजाजत नहीं है और ना ही डीजे बजाने की. इसके बावजूद हजारीबाग में सारे नियम को तोड़ते हुए मंगला जुलूस निकाला गया. यहां लोगों ने स्पष्ट कर दिया गया कि रामनवमी भी यहां बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा. सरकार ने जुलूस निकालने को लेकर जो आदेश निर्गत किया गया है उस पर पुनर्विचार करने को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर महासमिति और कई संगठनों ने सरकार से गुहार लगाई है.