ETV Bharat / city

हजारीबाग में धूमधाम से निकला मंगला जुलूस, जय श्रीराम के नारे से गूंजा शहर - hazaribag

हजारीबाग के कई अखाड़ों ने मंगला जुलूस निकाला. विभिन्न अखाड़ों के भक्तगण हनुमान मंदिर में अंजनी पुत्र को सिंदूर, फल, लंगोट, लड्डू से पूजन कर अस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण किया.

जानकारी देते विजया दास महंत
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 11:20 PM IST

हजारीबाग: जिले की रामनवमी बेहद खास होती है. होली के बाद से ही रामनवमी की छटा जिले में दिखने लगती है. पहले मंगलवार को मंगला जुलूस बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया. इस दौरान जय श्रीराम जय हनुमान की जय घोष से सारा शहर की गूंजता रहा.

जानकारी देते विजया दास महंत

हजारीबाग के कई अखाड़ों ने मंगला जुलूस निकाला. विभिन्न अखाड़ों के भक्तगण हनुमान मंदिर में अंजनी पुत्र को सिंदूर, फल, लंगोट, लड्डू से पूजन कर अस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण किया. इस बीच कई अखाड़ों ने हनुमान जी की फोटो और झंडे भी प्रदर्शन के लिए निकालें, जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा.

आचार संहिता लागू होने के कारण जुलूस 10:00 बजे समाप्त हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर हर एक चौक चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था. प्रशासन की ओर से सभी अखाड़ों का निर्देश दिया गया था कि नियम का उल्लंघन ना करें और उल्लास के साथ पर्व मनाए.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का दावा, झारखंड में BJP को करेंगे शून्य पर आउट

बता दें कि 13 अप्रैल को रामनवमी का महापर्व है. हजारीबाग में इसकी विशेष पहचान है. इस मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस और झांकियां देखने के लिए अन्य राज्य से लोग हजारीबाग आते हैं.

हजारीबाग: जिले की रामनवमी बेहद खास होती है. होली के बाद से ही रामनवमी की छटा जिले में दिखने लगती है. पहले मंगलवार को मंगला जुलूस बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया. इस दौरान जय श्रीराम जय हनुमान की जय घोष से सारा शहर की गूंजता रहा.

जानकारी देते विजया दास महंत

हजारीबाग के कई अखाड़ों ने मंगला जुलूस निकाला. विभिन्न अखाड़ों के भक्तगण हनुमान मंदिर में अंजनी पुत्र को सिंदूर, फल, लंगोट, लड्डू से पूजन कर अस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण किया. इस बीच कई अखाड़ों ने हनुमान जी की फोटो और झंडे भी प्रदर्शन के लिए निकालें, जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा.

आचार संहिता लागू होने के कारण जुलूस 10:00 बजे समाप्त हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर हर एक चौक चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था. प्रशासन की ओर से सभी अखाड़ों का निर्देश दिया गया था कि नियम का उल्लंघन ना करें और उल्लास के साथ पर्व मनाए.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी का दावा, झारखंड में BJP को करेंगे शून्य पर आउट

बता दें कि 13 अप्रैल को रामनवमी का महापर्व है. हजारीबाग में इसकी विशेष पहचान है. इस मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस और झांकियां देखने के लिए अन्य राज्य से लोग हजारीबाग आते हैं.

Intro:हजारीबाग की रामनवमी बेहद खास है ।इसकी तैयारी 1 महीने से चलती है ।होली के बाद से रामनवमी की छटा हजारीबाग में दिखने लगती है। पहला मंगलवार को मंगला जुलूस निकलता है। हजारीबाग में पहला मंगला जुलूस बड़े धूमधाम के साथ निकाला गया।


Body:मंगल भवन अमंगल हारी, हे बजरंगबली हनुमान, जय हनुमान ज्ञान गुण सागर गीतों से मंगलवार को पूरा हजारीबाग पवनसुत हनुमान और दशरथ नंदन श्री राम के नाम से गुंजायमान हो उठा। मंगलवार को पहला मंगला जुलूस निकला इस दौरान जय श्री राम जय हनुमान की जय घोष शहर की फिजाओं में दे रास्ता गुंजता रहा।

हजारीबाग के कई अखाड़ों ने मंगला जुलूस निकाला और हनुमान के जयघोष से पूरा फिजा गूंज उठा। विभिन्न अखाड़ों के भक्तगण हनुमान मंदिर में अंजनी पुत्र का सिंदूर, फल ,लंगोट, लड्डू से पूजन कर अस्त्र का प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण किया। इस बीच कई अखाड़ों ने हनुमान जी की फोटो और झंडे भी प्रदर्शन के लिए निकालें जो आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा।

आचार संहिता लागू होने के कारण जुलूस 10:00 बजे रात तक समाप्त कर देना है। इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से अखाड़ों को निर्देश भी निर्गत किया गया है ।उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर हर एक चौक चौराहे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। साथ ही साथ वरीय पुलिस पदाधिकारियों की गस्ती भी तेज हो गई है ।प्रशासन की ओर से सभी अखाड़ों का निर्देश दिया गया है नियम का उल्लंघन ना करें और उल्लास के साथ पर्व मनाए।

byte.... विजया दास महंत बड़ा अखाड़ा हजारीबाग



Conclusion:बताते चलें कि 13 मार्च को रामनवमी का महापर्व है। यह पर्व जहां भारत मैं कई प्रांतों में मनाया जाता है। वही हजारीबाग में इसकी विशेष पहचान है। इस मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस व झांकियां देखने के लिए लोग अन्य राज्य से भी हजारीबाग आते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.