हजारीबाग: जिले के चौपारण के दनुआ घाटी में देर शाम को झारखंड फ्यूल सेंटर में कार्यरत मो हारून की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना तब घटी जब वह पेट्रोल पंप से घर वापस आ रहा था.
घटनास्थल पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक गैस टैंकर के पीछे-पीछे मो हारून घर आ रहा था. तभी टैंकर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर लगने की वजह से टैंकर पीछे की ओर लुढ़का. तभी हारून गाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, पैतृक गांव में हो रही पूजा-अर्चना
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने तुरंत चौपारण थाना को इसकी जानकारी दी. इस मौके पर थाना से एएसआई दयानंद सरस्वती पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. वाहन को थाना ले जाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.