हजारीबागः इन दिनों हजारीबाग पुलिस गुम हुआ मोबाइल फोन तलाश करने में सफल साबित हुई है. विगत दिनों दर्जनों मोबाइल बरामद किया गया है. खास बात यह है कि जिन व्यक्तियों के पास गुम हुआ मोबाइल फोन था, उन्होंने हजारीबाग पुलिस को कुरियर के जरिए भी वापस किया है.
इसे भी पढ़ें- 75 मोबाइल फोन के साथ 9 अपराधी गिरफ्तार, चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश
स्मार्टफोन आज के समय में सभी के हाथों में दिखता है. अगर स्मार्टफोन गिर जाए या फिर गुम हो जाए तो बेहद तकलीफ होती है और पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास भी गुहार लगाता है कि मेरा गुम हुआ मोबाइल तलाशने में मदद करें. लेकिन पीड़ित व्यक्ति इस बात को लेकर संतोष भी कर लेता है कि अब दोबारा मुझे स्मार्टफोन नहीं मिलेगा. लेकिन सोशल पुलिसिंग के माध्यम से हजारीबाग पुलिस ने गुम मोबाइल तलाश करने में सफलता हासिल की है.
पिछले दो कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दर्जनों मोबाइल बरामद किया है और पीड़ित व्यक्ति को मोबाइल वापस भी किया गया है. हजारीबाग पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष रूप से इन दिनों कर रही है. जिसके तहत यह कार्य किया जा रहा है. हजारीबाग पुलिस का कहना है कि जो आवेदन मोबाइल गुमशुदगी के दिए गए थे उस पर कार्य करते हुए साइबर सेल कि मदल से मोबाइल बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि संभावित मूल्य देखा जाए तो करीब 5 लाख रुपये तक का मोबाइल बरामद किया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि कई मोबाइल पटना कोलकाता, दिल्ली, मुंबई से पुलिस को कुरियर के माध्यम से वापस किया गया है. पुलिस का कहना है कि जब हम लोगों ने सूचना दिया कि मोबाइल आपके पास जो उपयोग में आ रहा है वह हजारीबाग का गुम हुआ मोबाइल है. ऐसे में आपको वापस मोबाइल करना है तो इस बात से लोगों ने मोबाइल भी वापस किया है.
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की फरमाइश पूरी करने के लिए नाबालिग बन गए चोर, चुराए इतने मोबाइल फोन
दूसरी ओर अपना खोया मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे में खुशी भी देखने को मिली. ऐसी ही एक छात्रा ने बताया कि हमारा मोबाइल गुम हो गया था और मुझे उम्मीद भी नहीं थी कि कभी मोबाइल हमें वापस मिलेगा. लेकिन हजारीबाग पुलिस ने आज मोबाइल दिलाकर दिल जीत लिया. लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर कैसे हजारीबाग से गुम हुआ मोबाइल महानगरों में पहुंच रहा है. ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि कोई बड़ा नेटवर्क यहां काम कर रहा है. जरूरत है ऐसे नेटवर्क को भी ध्वस्त करने की. जिससे ऐसे मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल ना हो.